महाराष्ट्र सियासत: विपक्ष ने अजित पवार को बताया परमानेंट डिप्टी सीएम, फडणवीस ने जवाब में दिया बड़ा बयान, बोले- दादा बनेंगे सीएम!
- फडणवीस ने पवार के परमानेंट डिप्टी सीएम पर दिया बड़ा बयान
- फडणवीस बोले- दादा एक दिन बनेंगे सीएम
- नक्सलवाद पर फडणवीस ने रखी अपनी बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा में शीतकालीन सत्र जारी है। इस बीच विपक्षी नेता लगातार अजित पवार को परमानेंट डिप्टी सीएम कहकर तंज कस रहे हैं। ऐसे में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे मामले को लेकर गुरुवार को अपना बयान दिया है। उन्होंने अजित पवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अजित पवार एक न एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे।
एबीपी माझा के मुताबिक, नागपुर में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, '' अजित दादा, लोग आपको स्थायी उपमुख्यमंत्री कहते हैं, लेकिन मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं। आपको एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनना है। "
'एक हैं तो सेफ हैं' नारा का किया जिक्र
सीएम फडणवीस ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को पिछले पांच सालों से व्यक्तिगत निशाना बनाया गया। सुबह से शाम तक 5 से 7 लोग एक ही व्यक्ति के बारे में बात करते हैं। इसलिए उन पर महाराष्ट्र के लोगों की सहानुभूति थी।
उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट रहेगा तो हम आगे बढ़ सकते हैं। इसलिए हमने नारा दिया 'एक हैं तो सेफ हैं'। महाराष्ट्र के लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी और महायुति को बड़ी जीत मिली। फडणवीस ने कहा कि पिछले पांच वर्ष महाराष्ट्र के लिए परिवर्तन के रहे। जाति राजनेताओं के दिमाग में उतनी नहीं है जितनी लोगों के दिमाग में है।
नक्सलवाद पर फडणवीस ने रखी अपनी बात
देवेंद्र फडणवीस ने आज सदन में नक्सलवाद पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ उनकी सरकार ने युद्ध की ऐलान किया है। नक्सली भारतीय संविधान को नहीं मानते हैं। लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते। वो संविधान के निर्मित किसी संस्था में विश्वास नहीं करते। जब देश में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरू होती है तो बड़ी संख्या में नक्सली खत्म होने लगे। नई भर्तियां कम होने लगीं। इसे शहरों में जगह मिलनी शुरू हो गई। यही विचार हमारे बच्चों में भी डालने का प्रयास किया गया। हम सभी इससे गुजर चुके हैं। इसका लोकप्रिय नाम अर्बन नक्सलवाद हो गया है।
Created On :   19 Dec 2024 7:29 PM IST