EVM पर घमासान: EVM को लेकर साथी दलों ने कांग्रेस पर उठाए सवाल, उमर अब्दुल्ला के बाद अब ममता बनर्जी की पार्टी ने कसा तंज

EVM को लेकर साथी दलों ने कांग्रेस पर उठाए सवाल, उमर अब्दुल्ला के बाद अब ममता बनर्जी की पार्टी ने कसा तंज
  • ईवीएम पर विवाद बरकरार
  • ममता बनर्जी के भतीजे ने साधा कांग्रेस पर निशाना
  • चुनाव आयोग को सबूत देने की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कांग्रेस लगातार मांग कर रही है कि ईवीएम के जरिए मतदान नहीं होने चाहिए। लेकिन कांग्रेस को साथी दलों ने ही सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। पहले उमर अब्दुल्ला और अब ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो EVM पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें पहले इलेक्शन कमिशन को सबूत देने चाहिए है।

अभिषेक बनर्जी ने क्या कहा?

अभिषेक बनर्जी ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सबूत मांगे हैं। उन्होंने कहा कि- मेरी राय है कि जो लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। उन्हें चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए और उन्हें बताएं कि आखिर ईवीएम में उन्हें क्या खामी मिली है। चुनाव आयोग को डेमो दिखानी चाहिए कि हमारे पास यह वीडियो है। हाल ही में तो चुनाव आयोग ने ऐसे लोगों को बुलाया था, जिनकी कुछ शिकायत है। बूथ पर जो काम करता है, वह यदि मॉक पोल के टाइम चेक करे और फिर काउंटिंग के समय चेक करेंगे तो कोई गड़बड़ी नहीं होगी। फिर भी किसी को लगता है कि EVM हैक हो सकती है या खेल किया जा सकता है तो फिर इलेक्शन कमिशन को दिखाएं कि कैसे मशीनों में गड़बड़ी हो सकती है?

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा था?

नेशनल कान्‍फ्रेंस के नेता और जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने इस मुद्दे पर कांग्रेस से अलग व‍िचार जाहिर करते हुए कहा था क‍ि चुनाव हारने पर ईवीएम को दोष देना गलत है। कांग्रेस को यथार्थ को समझना चाह‍िए और जनादेश काे स्‍वीकार करना चाह‍िए। पत्रकारों से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा क‍ि कांग्रेस पार्टी जब चुनाव जीतती है, तो इस मुद्दे पर शांत रहती है, तब ईवीएम पर सवाल नहीं उठाया जाता, लेक‍िन जब चुनाव हारती है, तो ईवीएम पर सवाल उठाने लगती है। उसका यह दोहरा रवैया उच‍ित नहीं है। उन्‍होंने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा क‍ि एक तरफ आप चुनाव में भाग भी लेते हैं और दूसरी तरफ ईवीएम को गलत ठहराते हैं। कांग्रेस का यह रवैया गलत है। उसे एक स्‍टैंड लेना होगा।

Created On :   16 Dec 2024 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story