लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव से पहले इलेक्शन कमिशन ने लिया बड़ा एक्शन, छह राज्यों के होम सेक्रेटरीज को पद से हटाया

चुनाव से पहले इलेक्शन कमिशन ने लिया बड़ा एक्शन, छह राज्यों के होम सेक्रेटरीज को पद से हटाया
  • चुनाव से पहले इलेक्शन कमिशन ने लिया बड़ा एक्शन
  • छह राज्यों के होम सेक्रेटरीज को पद से हटाया गया
  • स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए एक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने 19 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले इलेक्शन कमिशन ने बड़ा एक्शन लेते हुए देश के छह राज्यों के होम सेक्रेटरीज को उन्हें उनके पद से हटाने का आदेश जारी किया है। इन राज्यों में गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं। इलेक्शन कमिशन की ओर से इन सभी राज्यों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव को बरकरार रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

चुनाव का आयोजन समान स्तर पर

इसके अलावा मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में समान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। इलेक्शन कमिशन ने राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि चुनाव से संबंधित उन अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया जाए, जो तीन साल या उससे अधिक समय से अपने होम ड्रिस्ट्रिक्ट में बिता चुके हैं। यह एक्शन चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित कराने के लिए लिया गया है। इलेक्शन कमिशन की इस कार्रवाई से सीधा और कड़ा संदेश जाता है कि आगामी लोकसभा चुनाव का आयोजन समान स्तर पर किया जाएगा।

बीएमसी ने नहीं माना जारी निर्देश

इस बीच इलेक्शन कमिशन की ओर से महाराष्ट्र के म्युनिसिपल कमिश्नर और एडिशनल/डिप्टी कमिश्नर म्युनिसिपल कमिश्नर के ट्रांसफर का भी आदेश जारी किया गया था। लेकिन राज्य सरकार ने इलेक्शन कमिशन के इस आदेश का पालन नहीं किया है। इसकी वजह से इलेक्शन कमिशन ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव से अपनी नाराजगी जताई है। इसके साथ ही कमिशन ने आदेश दिया है कि आज शाम छह बजे तक रिपोर्ट सौंपा जाए और उनका ट्रांसफर किया जाए। बता दें कि अगले महीने 19 अप्रैल से 1 जून के तक देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। जबकि 4 जून को इसका रिजल्ट सामने आएगा।

Created On :   18 March 2024 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story