अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, मस्क और रामास्वामी को दी बड़ी जिम्मेदारी

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, मस्क और रामास्वामी को दी बड़ी जिम्मेदारी
  • ट्रंप अपनी टीम का गठन करने में जुटे
  • बेफिजूल खर्च में कटौती करने में समर्थन
  • मस्क और रामास्वामी सरकार की अगुवाई करेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के बाद 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। शपथ लेने से पहले ट्रंप अपनी टीम का गठन करने में लगे हुए है। ट्रंप ने कई अहम और बड़े पदों पर नियुक्तियों को लेकर एलन मस्क और भारतीय वंशी विवेक रामास्वामी को जिम्मेदारी दी है। ट्रंप का कहना है कि DOGE के उद्देश्यों को पूरा करने में रिपब्लिकन लगी हुई है।

ट्रंप ने इसे लेकर खुद कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर सरकारी विभाग की क्षमता की अगुवाई करेंगे। दोनों शख्स मिलकर मेरी सरकार में ब्यूरोक्रेसी को साफ करने से लेकर बेफिजूल खर्च में कटौती करने में समर्थन करेंगे। बेकार के नियमों को खत्म करने और संघीय एजेंसियों की संरचना पर फोकस करेंगे। जो मौजूदा वक्त का द मैनहट्टन प्रोजेक्ट बन सकता है।

अमेरिकी कैबिनेट में एलन मस्क को शामिल किए जाने पर, उन्होंने सरकारी विभाग में सरकारी पैसे की बर्बादी करने से बचाने को कहा। भारतीय वंशी विवेक रामास्वामी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मस्क इसे हल्के में नहीं लेंगे बल्कि गंभीरता से काम करेंगे। आपको बता दें भारतीय मूल के रामास्वामी ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदारी पेश की थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली और ट्रंप को सपोर्ट किया।

Created On :   13 Nov 2024 10:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story