विपक्षी दलों की मीटिंग हुई खत्म, मौजूद रहे कई नेता
- विपक्षी दलों की मीटिंग खत्म
- बीजेपी को शिकस्त देने के लिए बन रही रणनीति
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विपक्षी दल के नेताओं के बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रात्रिभोज की जारी बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में विपक्षी दल के कई नेताओं मौजूद रहे। आज के इस मंथन से क्या कुछ निकलकर सामने आएगा। इस बात की जानकारी कल के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पता चलेगी। बता दें कि, इस बैठक का असल मकसद 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकना है। इससे पहले विपक्षी नेताओं के बीच एक बैठक पिछले माह 23 जून को हुई थी। इस बैठक में कुछ खास मकसद निकल कर सामने नहीं आया था। ऐसे में माना जा रहा है कि दो दिनों की इस बैठक में विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर कोई बड़ा फैसला निकलकर सामने आ सकता है।
जयराम रमेश ने कसा तंज
बीजेपी पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "जो NDA पिछले कई वर्षों से सिर्फ दिखावा बनकर रह गया था, अब उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है। यह 26 विपक्षी दलों के एक साथ आने का सीधा असर है। 23 जून को पटना में सफल बैठक हुई थी। कल बेंगलुरु में होने वाली बैठक में और अधिक दल भाग ले रहे हैं। इससे घबराकर भाजपा NDA को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।"
विपक्षी नेताओं की बैठक खत्म
#WATCH कर्नाटक: बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं की रात्रिभोज बैठक संपन्न हुई। विपक्षी नेता बैठक स्थल से रवाना हुए। pic.twitter.com/A4I0GyjFmi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023
मीटिंग संपन्न
विपक्षी नेताओं की रात्रिभोज बैठक
शरद पवार कल बैठक में होंगे शामिल
केजरीवाल, AAP सांसद संजय सिंह बैठक में हुए शामिल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रात्रिभोज बैठक में हुए शामिल
AAP सांसद राघव चड्ढा बेंगलुरु में
लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे रात्रिभोज बैठक में
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहुंचे बैठक में
Created On :   17 July 2023 8:21 PM IST