लालू यादव का बयान: नीतीश कुमार को लेकर परिवार में मतभेद जारी, लालू यादव के बयान से सियासत में हलचल, कहा- "माफ करना हमारा फर्ज है"
- तेजस्वी यादव के बयान के बाद लालू यादव का बयान आया सामने
- पत्रकारों के प्रश्नों के दिए लालू यादव ने जवाब
- 1 जनवरी को था लालू यादव की पत्नी का जन्मदिन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सभी लोगों के मन में एक प्रश्न घूम रहा है। जो ये है कि, क्या नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होंगे या महागठबंधन में? इस सवाल को लेकर ही राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सामने आया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के समय कहा है कि, सीएम नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं। वह साथ में आएं और हमारे साथ काम करें। वह अगर महागठबंधन के साथ भी आना चाहते हैं तो आ जाएं। इस बयान के चलते सियासत तेज हो गई है।
पत्रकारों को दिया जवाब
नए साल को यानी 1 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी का जन्मदिन था, जिसका आयोजन किया गया था। उसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में पत्रकारों ने लालू प्रसाद से सीएम नीतीश कुमार को लेकर प्रश्न किया था। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, जनता और सीएम नीतीश कुमार के लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं।
तेजस्वी यादव का क्या बयान था?
वहीं, कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने कहा था कि, सीएम नीतीश कुमार थक चुके हैं। उनके लिए महागठबंधन का दरवाजा बंद है। उन्होंने ये भी कहा था कि, सीएम नीतीश कुमार को लेकर जो भी फैसला होगा वो पार्टी को मानना होगा। उनका फैसला हम सभी को स्वीकार करना पड़ेगा। जिसके बाद ही लालू यादव का बयान सामने आया है। जिससे सियासत तेज हो गई है।
Created On :   2 Jan 2025 12:58 PM IST