चुनावी प्लानिंग: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की अहम बैठक, जानिए कब होंगे चुनाव?
- वोटरों के नाम हटाने के पीछे भाजपा-आप
- चुनाव आयोग की अहम बैठक
- बीते दिन ईसी से मिला था आप का प्रतिनिधिमंडल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने आज गुरूवार को अहम बैठक की। चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। आपको बता दें कुछ ही महीनों बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है। चुनावी तैयारियों को लेकर ईसी ने ये बैठक की, निर्वाचन आयोग ने अपनी बैठक में मतदाता सूची में संसोधन अभियान और चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार नई साल के दूसरे महीने फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में दिल्ली में वोटिंग हो सकती है। हालांकि इसकी पुख्ता जानकारी निर्वाचन आयोग देगा।
आपको बता दें आप के संयोजक व दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल की दिल्ली के कई इलाकों में मतदाता सूची से गरीब ,दलित,पिछड़ों और झुग्गी बस्ती वाले लोगों के नाम काटने की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। दिल्ली में वोटरों के नाम कटने पर अभी भी सियासत जारी है। बीते दिन बुधवार को केजरीवाल की अगुवाई में आप नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ईसी से मिला था प्रतिनिधिमंडल में सीएम आतिशी, संजय सिंह, पंकज गुप्ता, जस्मीन शाह और रीना गुप्ता आदि मौजूद थे।
केजरीवाल ने ईसी से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों के समूह को संबोधित करते हुए मतदाता सूची से नाम कटवाने का आरोप बीजेपी पर लगाया। केजरीवाल ने कहा भाजपा दिल्ली में लोगों के वोट कटवाकर एक नागरिक के रूप में मिले उनके अधिकारों को छीन रही है।
Created On :   12 Dec 2024 7:49 PM IST