दिल्ली में नेम प्लेट लगाने पर सियासी बवाल: BJP विधायक ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी, दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने की उठाई मांग

BJP विधायक ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी, दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने की उठाई मांग
  • दिल्ली में दुकानों के नेम प्लेट लगाने पर सियासत तेज
  • BJP विधायक ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी
  • दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने की उठाई मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में दुकानों के बाहर नेमप्लेट जरूरी करने की मांग पर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, यह मांग जंगपुरा से भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने रखी है। दरअसल, इस संबंध में उन्होंने रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी है। भाजपा विधायक ने दिल्ली में दुकानों के बाहर दुकानदारों को अपना नाम लिखना चाहिए, जिससे लोगों के पास सूचित विकल्प रहे।

उन्होंने कहा, ''जैसे-जैसे नवरात्रि और ईद के करीब आ रहे हैं, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि उत्सव आपसी सम्मान और सद्भाव के साथ मनाए जाएं। मैं आपके सम्मानित कार्यालय से अनुरोध करता हूं कि वह दिल्ली भर के दुकानदारों को प्रतिष्ठानों के सामने नाम की प्लेट लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करें।''

दुकानों के बाहर लगे नेम प्लेट - तरविंदर सिंह मारवाह

मारवाह ने कहा, ''इससे नागरिकों को पवित्र वस्तुओं की खरीद करते समय सूचित विकल्प बनाने, अपने अनुष्ठानों और विश्वासों की पवित्रता बनाए रखने की अनुमति मिलेगी। यह कदम पारदर्शिता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देगा। आपका हस्तक्षेप सुचारू रूप से उत्सव मनाने और गलतफहमी को रोकने में मदद करेगा।''

तरविंदर सिंह मारवाह ने अपनी चिट्ठी को लेकर एबीपी न्यूज़ से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके पास शिकायत आ रही थी की जब लोग दुकानों में जाते हैं। तब दूसरा नाम होता है, लेकिन अंदर जाने पर उन्हें पता चलता है कि अंदर नॉन वेज भी है। ऐसे में उनकी मांग है कि दुकानों के बाहर दुकानदारों का नाम लिखा होना अनिवार्य होना चाहिए।

सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी

तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि विधानसभा का अभी 2 दिन का सत्र बचा है, ऐसे में वो इस मुद्दे को विधानसभा के पटल पर भी उठाएंगे. साथ ही उनकी मांग है कि दुकानों के बाहर नेमप्लेट यानी दुकानदार का नाम सिर्फ नवरात्रि या फिर त्योहार के समय ही नहीं बल्कि 365 दिन होना चाहिए।

तरविंदर सिंह मारवाह ने बताया कि विधानसभा का अभी 2 दिन का सत्र बचा है, ऐसे में वो इस मुद्दे को विधानसभा के पटल पर भी उठाएंगे। साथ ही उनकी मांग है कि दुकानों के बाहर नेमप्लेट यानी दुकानदार का नाम सिर्फ नवरात्रि या फिर त्योहार के समय ही नहीं बल्कि 365 दिन होना चाहिए।

Created On :   31 March 2025 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story