दिल्ली मेयर चुनाव 2024: AAP के महेश कुमार खींची बने MCD मेयर, 3 वोट से हारे बीजेपी उम्मीदवार किशनलाल

AAP के महेश कुमार खींची बने MCD मेयर, 3 वोट से हारे बीजेपी उम्मीदवार किशनलाल
  • आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर
  • विधानसभा चुनाव से पहले मिली बड़ी जीत
  • मेयर चुनाव में बीजेपी और AAP में थी टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खींची ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को किशनलाल को हरा दिया है। देव नगर (वार्ड नंबर 84) से पार्षद महेश कुमार ने जीते के बाद पार्टी सांसद संजय सिंह और नेताओं के साथ सदन के अंदर विक्ट्री साइन दिखाया। जीत के बाद महेश कुमार को मेयर की कुर्सी पर बैठाया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता काफी उत्साहित नजर आए।

बता दें कि, आम आदमी पार्टी ने यह जीत तब हासिल की है, जब उसके दस पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है। दिल्ली में बीजेपी के पास 120 वोट थे। लेकिन मेयर चुनाव में उसे 130 वोट मिले। आप के 10 पार्षदों ने बीजेपी को वोट दिया है।

हारते-हारते जीते आप उम्मीदवार

दिल्ली मेयर के लिए कुल 263 वोट पड़े। जिसमें आप उम्मीदवार महेश खींची को 135 वोट मिले। हालांकि उनके दो वोट अमान्य घोषित कर दिए गए। इसके बाद उन्हें 133 मान्य वोट हासिल हुए। वहीं, बीजेपी के किशनलाल को इस चुनाव में कुल 130 वोट मिले हैं।

दिल्ली के नए मेयर चुने जाने पर महेश कुमार खिची ने कहा, "बहुत खुशी का दिन है। सबसे पहले मैं हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल से धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने छोटे से कार्यकर्ता को इतने बड़े पद पर बैठाया।"

Created On :   14 Nov 2024 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story