दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: PM मोदी ने AAP सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा - 'दिल्ली में वोटिंग से पहले झाड़ू के तिनके बिखरे'

PM मोदी ने AAP सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा - दिल्ली में वोटिंग से पहले झाड़ू के तिनके बिखरे
  • दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है। इस क्रम में बुधवार को दिल्ली के आरके पुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के बजट 2025 पर चर्चा की। उन्होंने पीएम मोदी ने कहा, "बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है। तीन दिन बाद 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है। इस बार दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने जा रही है। इस बार पूरी दिल्ली कह रही है, अबकी बार बीजेपी सरकार।"

पीएम मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा, "कल बजट आने के बाद से पूरा मिडिल क्लास कह रहा है, ये बजट भारत के इतिहास में मिडिल क्लास के लिए सबसे फ्रेंडली बजट है। पहले बजट का नाम सुनते ही पांच दिन पहले मध्यम वर्ग के लोगों की नींद उड़ जाती थी। हमारी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर इनकम टैक्स पूरी तरह जीरो कर दिया। इससे मध्यम वर्ग के लोगों के हजारों रुपये बचेंगे। इनकम टैक्स पर इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं मिला।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "देश की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है। मैं आपकी मुसीबत को दूर करने की गारंटी देता हूं। हमें ऐसी डबल इंजन सरकार बनानी है, जो लड़ाई झगड़े के बजाय दिल्ली के लोगों की सेवा करे। जो बहाने बनाने के बजाय दिल्ली को सजाने, संवारने में ऊर्जा लगाए।"

पीएम मोदी ने कहा - मिडिल क्लास का बहुत बड़ा योगदान

उन्होंने आगे कहा, "इस बार के बजट से दिल्ली के बुजुर्ग को भी बड़ा फायदा होने वाला है। रिटायर कर्मचारियों का टैक्स भी कम होगा और उनकी पेंशन बढ़ जाएगी। सीनियर सिटीजन के लिए बीजेपी वरदान साबित होने वाली है। दिल्ली बीजेपी ने बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन की घोषणा की है। हमारी सरकार बनने पर बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज भी मिलेगा।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "हिंदुस्तान के विकास में हमारे मिडिल क्लास का बहुत बड़ा योगदान है। ये बीजेपी ही है, जो मिडिल क्लास को सम्मान देती है, ईमानदार टैक्सपेयर्स को पुरस्कार देती है। 0-12 साल पहले तक, कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख रुपये कमाते तो आपको 2 लाख 60 हजार रुपया टैक्स देना होता। मैंने विकसित भारत के निर्माण के लिए चार स्तंभों को मजबूत करने की गारंटी देश को दी थी। ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति। कल जो बजट आया है, वो मोदी की ऐसी ही गारंटियों को पूरा करने की गारंटी है।"

Created On :   2 Feb 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story