Delhi Assembly Session: पहले सत्र में विपक्ष कौन सा मुद्दा उठाएगा? आतिशी ने कर दिया साफ, बीजेपी को घेरा

- दिल्ली विधानसभा सत्र का पहला दिन आज
- आतिशी ने बीजेपी पर किया हमला
- महिला योजना पर सियासत जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा सत्र का आज 24 फरवरी को पहला दिन है। इस बीच आम आदमी पार्टी नेता और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने बताया कि वह आज के सत्र में किस मुद्दे को उठाएंगे। विपक्ष 2500 रुपये वाली महिलाओं की योजना का मुद्दा उठाएंगे। दिल्ली की पूर्व मुख्मत्री का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली कैबिनेट बैठक में स्कीम को मंजूरी देने का वादा किया था। लेकिन ऐसा अब तक नहीं हो सका है। इसी के साथ आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने उन्हें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है।
'महिला योजना का मुद्दा उठाएंगे'
दिल्ली की पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और हम विधानसभा में लोगों की आवाज उठाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पारित की जाएगी, लेकिन वह अभी तक नहीं हुआ है। पहली किस्त 8 मार्च तक देने का वादा किया गया था। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे।
#WATCH | Delhi: LoP Delhi Assembly Atishi says, "...People of Delhi have given us the responsibility of opposition and we will raise the voice of people in the assembly. Prime Minister Narendra Modi, BJP had promised to the people of Delhi that in the first cabinet meeting, the… pic.twitter.com/lssw3ztWBX
— ANI (@ANI) February 24, 2025
केजरीवाल ने कैसी सरकार चलाई?
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि मैंने भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही यह भविष्यवाणी की थी कि भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा न करने का कोई बहाना जरूर बनाएगी। जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने, तो दिल्ली का बजट 30,000 करोड़ रुपये था। लेकिन तब भी अरविंद केजरीवाल ने मुनाफे वाली सरकार चलाई, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, मुफ्त बस यात्रा, मुफ्त तीर्थयात्रा दी। वे कह रहे हैं कि खजाना खाली है, पैसे की कमी नहीं है, इरादों की कमी है।
Created On :   24 Feb 2025 10:53 AM IST