दिल्ली विधासनभा 2025: झुग्गियों पर गरमा रही सियासत, भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर लोगों के पैसे और घर खाने का लगाया आरोप

झुग्गियों पर गरमा रही सियासत, भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर लोगों के पैसे और घर खाने का लगाया आरोप
  • दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव
  • आप और भाजपा में बयानबाजी तेज
  • भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर "लोगों के पैसे और घर खा जाने" का आरोप लगाया। भाजपा प्रत्याशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल सैकड़ों लोगों के घर और पैसे खा गए।"

परवेश वर्मा का अरविंद केजरीवाल पर हमला

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हजारों की संख्या में झुग्गी में रहने वाले लोगों ने पक्का मकान पाने के लिए दिल्ली सरकार के पास 12-13 साल पहले 70 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक जमा कराए थे। आज इतने साल बाद भी लोगों को मकान नहीं मिला है। ये लोग अरविंद केजरीवाल के घर जाते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि तीन महीने में घर मिलेगा। झुग्गी में वे लोग कैसे रहते हैं, इसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता है। वे लोग मेरे पास आए थे। उन्होंने कहा कि वे बहुत परेशान हैं। अरविंद केजरीवाल लोगों के पैसे और घर खा गए। सारे पैसे उन्होंने विज्ञापन में लगा दिये। इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो सबसे पहले इन लोगों के लिए न्याय किया जाएगा।

आप सरकार पर झुग्गियों को तोड़ने का लगाया आरोप

पूर्व सांसद ने कहा कि झुग्गियों को कोई तोड़ रहा है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं। जहां पर झुग्गियां तोड़ी गई हैं, वहां पर गौर करने की बात है कि इनके निगम पार्षद ही शिकायत कर रहे हैं और कह रहे हैं कि एमसीडी झुग्गियों को तोड़ रही है। केजरीवाल के आवास पर जाट समुदाय की मुलाकात पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि बाहरी दिल्ली, देहात के लोग, जाट समाज, राजपूत समाज, पंजाबी समाज, यादव समाज सभी मिलकर केजरीवाल की खाट खड़ी करने वाले हैं।दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर सीबीआई द्वारा केस चलाने पर उन्होंने कहा कि अगर आपने चोरी की है, जुर्म किया है तो आपको सजा तो काटनी ही पड़ेगी, जेल तो जाना ही पड़ेगा।

Created On :   14 Jan 2025 12:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story