दिल्ली विधानसभा चुनाव: 'AAP की हार निश्चित है जिससे वे ध्यान भटका रहे हैं', बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम का केजरीवाल पर तीखा हमला
![AAP की हार निश्चित है जिससे वे ध्यान भटका रहे हैं, बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम का केजरीवाल पर तीखा हमला AAP की हार निश्चित है जिससे वे ध्यान भटका रहे हैं, बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम का केजरीवाल पर तीखा हमला](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/07/1401435-capture.webp)
- दिल्ली में आज घोषित होंगे विधानसभा चुनाव के परिणाम
- केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया आप कैंडिडेट्स को खरीदने का आरोप
- बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने किया पलटवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार यानी कल दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर उनके विधायकों और उम्मीदवारों की खरीद फरोश्त का आरोप लगाया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा ने उनके उम्मीदवारों और विधायकों को फोन पर 15-15 करोड़ के ऑफर दिए हैं।
उनके इस आरोप पर सियासत गरमा गई है। करोल बाग विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल को लगता है कि झूठ बोलो, माफी मांगो और चले जाओ। आज संवैधानिक संस्था, ACB उनके पास गई है तो वे बताएं कि किसने अपराध किया है? या कौन पैसा देना चाहता है? अगर पैसा दिया गया है तो आपको उसे पकड़वाना चाहिए। इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी(AAP) हार निश्चित है जिससे वे ध्यान भटका रहे हैं।"
बता दें कि केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोपी की जांच करने की मांग की थी। जिसके बाद एलजी ने एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए। मिली जानकारी के मुताबिक इसके बाद एसीबी की टीम केजरीवाल, संजय सिंह और विधायक मुकेश अहलावत के घर जांच के लिए पहुंची। टीम केजरीवाल के घर पर करीब डेढ़ घंटे तक रुकी और जांच करने के बाद उन्हें लीगल नोटिस देकर रवाना हो गई।
केजरीवाल की आप विधायकों के साथ मीटिंग
वहीं, चुनाव परिणाम आने से कुछ घंटे पहले यानी शुक्रवार की रात अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों और विधायकों के साथ अहम मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने सभी को बीजेपी के 'ऑपरेशन लोटस' से निपटने का मंत्र दिया। इसके साथ ही केजरीवाल ने सभी को भरोसा दिया कि दिल्ली में लगातार तीसरी बार आप की सरकार बनने वाली है। उन्होंने उम्मीदवारों से कहा कि जिस मजबूती के साथ उन्होंने चुनाव लड़ा है उसी मजबूती के साथ वोटों की काउंटिंग की तैयारी करें।
Created On :   8 Feb 2025 1:05 AM IST