दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: रोहिंग्या के मुद्दों को लेकर स्मृति ईरानी समेत अन्य बीजेपी नेताओं पर भड़के संजय सिंह, मानहानि का केस करवाने की दी धमकी

रोहिंग्या के मुद्दों को लेकर स्मृति ईरानी समेत अन्य बीजेपी नेताओं पर भड़के संजय सिंह, मानहानि का केस करवाने की दी धमकी
  • रोहिंग्यों के मुद्दे को लेकर गरमाई दिल्ली की सियासत
  • बीजेपी नेताओं पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
  • मानहानि का केस दर्ज करवाने की दी धमकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के नजदीक आते ही सूबे की सियासत भी गरमाती जा रही है। सभी दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रोहिंग्यों के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी खुद स्वीकार चुके हैं कि केंद्र सरकार ने रोहिंग्याओं को बक्करवाला में बसाया। फिर भी बीजेपी आप नेताओं पर लगातार झूठे आरोप लगा रहे हैं।

आप सांसद ने कहा कि दिल्ली पुलिस तक बांग्लादेशियों के मामले में आप को क्लीन चिट दे चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों का आधार कार्ड मामले में पुलिस ने आप विधायक महेंद्र गोयल को आरोपी नहीं बल्कि गवाह के तौर पर नोटिस दिया है।

स्मृति ईरानी और सुधांशु त्रिवेदी पर साधा निशाना

आप सांसद ने स्मृति ईरानी और सुधांशु त्रिवेदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने महेंद्र गोयल और जय भगवान पर झूठा आरोप लगाया है। बीजेपी के दोनों नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। संजय सिंह ने आगे कहा कि देश में 10 साल 8 महीने से बीजेपी की सरकार है। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री सब उनके हैं। पूरे देश में बीजेपी वालों ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसाने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए आप सांसद ने उनसे सवाल पूछा कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की सरगना शेख हसीना कहां हैं?

आप सांसद ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने देश से एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया नहीं भगाया है और ऐसा करके सीमा की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने बीजेपी नेता स्मृति ईरानी और सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ मानहानि का मुकादमा करने की चेतावनी देते हुए कहा कि विपक्ष का इस तरह से सरकार के खिलाफ आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश प्रेमी दल है। बीजेपी के आरोपों का जवाब जनता देगी। आशा है कि झूठ का जल्द खुलासा होगा।

Created On :   14 Jan 2025 1:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story