दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे...' बीजेपी के चुनावी नारे पर भड़के आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल

अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे... बीजेपी के चुनावी नारे पर भड़के आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल
  • बीजेपी और आप ने शुरू की दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी
  • बीजेपी ने किया चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
  • केजरीवाल ने चुनावी नारे को लेकर बीजेपी पर कसा तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने का समय बचा है। चुनाव आयोग जल्द ही इसकी तारीखों का ऐलान कर सकता है। लेकिन, इससे पहले ही राज्य की सियासत गरमा गई है। दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जिसका डर था, वहीं हुआ। मैंने पहली ही कहा था कि यदि इनको वोट दिया, तो ये दिल्ली की जनता के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये बंद करवा देंगे।

'वे सब कुछ बदल देंगे'

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'आज इन्होंने अधिकारिक तौर पे ऐलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे। यानि 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे लंबे पॉवर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी, हजारों रुपए महीने के बिजली बिल आने लगेंगे, महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएँगे, सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएँगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा।' उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, 'बहुत सोच समझकर वोट देना। इन्होंने अपनी मंशा साफ़ कर दी।'

बीजेपी ने दिया नारा

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव कार्यालय का उद्धाटन किया। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज और अन्य की मौजूदगी में हवन किया। इस दौरान चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने 'अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे' का नया नारा दिया।

बता दें कि 70 विधानसभा वाली दिल्ली विधानसभा के लिए अगले जनवरी-फरवरी में चुनाव हो सकता है। 1998 से राज्य की सत्ता से बाहर बीजेपी केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को हराने का हरसंभव प्रयास कर रही है।

Created On :   7 Dec 2024 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story