रांची में अपराधियों ने माकपा नेता को गोलियों से भूना, विरोध में तोड़-फोड़

रांची में अपराधियों ने माकपा नेता को गोलियों से भूना, विरोध में तोड़-फोड़
  • रांची के दलादिली इलाके में अपराधियों ने माकपा के सुभाष मुंडा को गोलियों से भून डाला
  • वारदात बुधवार रात करीब अठ बजे की है
  • इसकी खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए

डिजिटल डेस्क, रांची। रांची शहर के दलादिली इलाके में अपराधियों ने मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (माकपा) के स्‍थानीय नेता सुभाष मुंडा को गोलियों से भून डाला। वारदात बुधवार रात करीब अठ बजे की है। इसकी खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। भीड़ ने दलादिली चौक की कई दुकानों में तोड़-फोड़ की है। पुलिस हालात पर काबू पाने में जुटी है।

सुभाष मुंडा की पहचान एक मुखर आदिवासी नेता के तौर पर थी। वह मांडर विधानसभा क्षेत्र से एक बार चुनाव भी लड़ चुके थे। इसके अलावा वह जमीन-जायदाद के कारोबार से भी जुड़े थे। बतया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने सुभाष मुंडा को सात गोलियां मारीं। उस वक्त वह दलादिली चौक पर स्थित अपने ऑफिस में बैठे थे। स्थानीय लोगों द्वारा सुभाष मंडा को आनन-फानन में रिंची हॉस्पिटल लेकर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आशंका जताई जा रही है कि सुभाष मुंडा को जमीन विवाद को लेकर गोली मारी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। रांची के एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी सहित कई अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं। उत्तेजित लोगों को समझाने की कोशिश चल रही है।

(आईएएनएस)।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 July 2023 5:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story