लोकसभा चुनाव 2024: मंगलवार को जारी हो सकती है कांग्रेस की तीसरी सूची! मध्यप्रदेश की 19 सीटों पर तय हो सकते हैं उम्मीदवार

मंगलवार को जारी हो सकती है कांग्रेस की तीसरी सूची! मध्यप्रदेश की 19 सीटों पर तय हो सकते हैं उम्मीदवार
  • मध्यप्रदेश में चार चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
  • आज जारी हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची
  • बीजेपी सभी 29 सीटों पर घोषित कर चुकी उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। देशभर में वोटिंग सात चरणों में होगी और काउंटिंग 4 जून को होगी। वहीं बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का 7 मई और चौथे व अंतिम चरण का मतदान 13 मई को होगा। तारीखों के ऐलान के बाद से कांग्रेस भी प्रत्याशियों के ऐलान में तेजी ला सकती है। कांग्रेस की वर्किंग कमेटी और चुनाव समिति की बैठक 19 और 20 मार्च को प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि इन दोनों में से किसी भी दिन कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर सकती है।

इस महामुकाबले के लिए जहां बीजेपी ने चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही अपने सभी 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने अभी केवल अपने 10 उम्मीदवार घोषित किए हैं। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को होने वाली बैठक में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर सकती है। इस सूची में राज्य की बाकी बची 19 सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। आइए जानते हैं अभी तक घोषित हुए कांग्रेस-बीजेपी उम्मीदवारों की सूची...

लोकसभा सीटबीजेपी प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी
मुरैनाशिवमंगल सिंह तोमर
भिंड संध्या रायफूल सिंह बरैया
ग्वालियरभारत सिंह कुशवाहा
गुनाज्योदिरादित्य सिंधिया
सागरलता वानखेड़े
टीकमगढ़वीरेंद्र खटीकपंकज अहिरवार
दमोहराहुल लोधी
खुजराहोवीडी शर्मा
सतना गणेश सिंहसिद्धार्थ कुशवाहा
रीवाजनार्दन मिश्रा
सीधीडॉक्टर राजेश मिश्राकमलेश्वर पटेल
शहडोलहिमाद्री सिंह
जबलपुर आशीष दुबे
मंडला फग्गन सिंह कुलस्तेओमकार मरकाम
होशंगाबाददर्शन सिंह चौधरी
विदिशाशिवराज सिंह चौहान
भोपालआलोक शर्मा
राजगढ़रोडमल नागर
देवासमहेंद्र सिंह सोलंकीराजेंद्र मालवीय
मंदसौरसुधीर गुप्ता
रतलामअनीता नागर सिंह चौहान
खरगोनगजेंद्र पटेलपोरलाल खरते
खंडवाज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूलदुर्गादास उइकेरामू टेकाम
इंदौर शंकर लालवानी
छिंदवाड़ा बंटी साहूनकुलनाथ
धारसावित्री ठाकुरराधेश्याम मुवेल
उज्जैनअनिल फिरोजिया
बालाघाटभारती पारधी

Created On :   18 March 2024 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story