समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस में दो फाड़, इस दिग्गज नेता ने किया खुलकर समर्थन

समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस में दो फाड़, इस दिग्गज नेता ने किया खुलकर समर्थन
  • यूसीसी पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य ने मोदी सरकार का किया समर्थन
  • बुरी तरह फंसी कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, शिमला। देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर जमकर बवाल मचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से कहा है कि 'एक देश दो कानून नहीं चलेगा' तब से विपक्ष केंद्र की सत्ता में मौजूद मोदी सरकार पर आक्रामक दिखाई दे रहा है। विपक्ष का आरोप है कि, सरकार महंगाई, बेरोजगारी से लोगों का ध्यान हटाकर फिजूल की चीजों पर ध्यान आकर्षित करना चाहती है। यूनिफॉर्म सिविल कोड का सबसे ज्यादा विरोध कांग्रेस पार्टी कर रही है और दावा कर रही है कि ये कानून अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ है जो कतई नहीं आ ना चाहिए। अब इसी मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यूसीसी की वकालत कर दी है और इसका खुलकर समर्थन किया है। हालांकि, मोदी सरकार पर उन्होंने इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि, यूसीसी को लेकर केंद्र सरकार बड़ी एक्टिव नजर आ रही है और इसका खुद पीएम का जिक्र करना कि एक देश एक कानून होना चाहिए। जिसे लेकर और भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, हो सकता है कि जल्द ही यूसीसी सदन में लाया जा सके। खबरें ये भी हैं कि मानसून सत्र के दौरान मोदी सरकार समान नागरिक संहिता कानून को लोकसभा में पेश करे ताकि मौजूदा कानून को बदला जा सके। लेकिन इन सब से दिलचस्प बात ये है कि जो पार्टी इस मामले पर सबसे ज्यादा मुखर होकर विरोध करती रही है उसी पार्टी के नेता ने अब समर्थन कर दिया है।

कांग्रेस नेता ने किया यूसीसी का समर्थन

हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह का खुला समर्थन पार्टी के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है। विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "नौ साल से देश में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार है। इस कानून को लागू करने से कौन रोक रहा है? आज चुनाव से कुछ महीने पहले ही इसका प्रोपेगेंडा क्यों हो रहा है? जय श्री राम"

उन्होंने आगे लिखा "हम यूनिफॉम सिविल कोड का पूर्ण समर्थन करते हैं जो भारत की एकता और अखंडता के लिए जरूरी है, पर इसका राजनीतिकरण नहीं हो चाहिए।"

फंस जाएगी कांग्रेस?

कांग्रेस पार्टी के नेता का यूसीसी का समर्थन करना किसी के गले नहीं उतर रहा है। पार्टी का हमेशा से इस मुद्दे पर क्लियर स्टैंड रहा है कि देश में मौजूदा कानून ठीक है इसे नहीं बदला जाना चाहिए। लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता का इस तरह समर्थन करना, पार्टी के लिए आगे बड़ी परेशानी बन सकती है।

Created On :   1 July 2023 10:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story