स्मृति ईरानी के बयान पर कांग्रेस नेता का पलटवार, कहा-'कभी एनडीए में 44 दल थे,क्या वे भी भेड़ियों का झुंड थे?'
डिजिटल डेस्क,भोपाल। पटना में हुई विपक्षी दलों की मीटिंग को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भेड़ियों का झुंड करार दिया जिसके बाद कांग्रेस ने जमकर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा जानवरों की राजनीति का सहारा ले रही है। साथ ही स्मृति ईरानी से पूछा कि एक समय एनडीए में 44 पार्टियां शामिल थी क्या वह हमारे खिलाफ भेड़िया का झुंड था?
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने ईरानी को नसीहत देते हए कहा कि उन्हें भाषणों की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। बता दें विपक्षी दलों की पटना में हुई मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा था अंग्रेजी में एक कहावत है कि भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वे शेर का शिकार नहीं कर सकते। उन्होंने आगे विपक्षी दलों पर यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी दलों का टारगेट पीएम मोदी नहीं बल्कि देश की जनता और सरकारी खजाना था।
स्मृति ईरानी ने इंदौर में महिलाओं के एक कार्यक्रम में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए दावा किया कि विपक्षी दलों के बीच गहरे मतभेद मौजूद हैं,जिनसे अपना घर नहीं संभल रहा,वो हिंदुस्तान क्या संभालेंगे?
महबूबा और फारुख के बहाने राहुल गांधी पर भी निशाना
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला पर सवाल उठाते हुए पूछा, "पटना में इन पार्टियों के बीच बहुत अच्छा सौहार्द था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी। आज मैं विनम्रतापूर्वक गांधी परिवार से पूछना चाहती हूं कि वे भारत के साथ हैं या धारा 370 के साथ?"
Created On :   25 Jun 2023 5:09 PM IST