हरियाणा चुनाव में नहीं हुई धांधली: चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोप को किया खारिज, 1600 पेज के जवाब में बताया निराधार और तथ्यहीन

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोप को किया खारिज, 1600 पेज के जवाब में बताया निराधार और तथ्यहीन
  • कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगाया था धांधली का आरोप
  • चुनाव आयोग ने आरोप को किया खारिज
  • 1600 पेज में दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चुनाव आयोग ने कांग्रेस के हरियाणा विधानसभा में धांधली के आरोपों को खारिज कर दिया। आयोग ने 1600 पेज में दिए अपने जवाब में आरोप को गलत, निराधार और तथ्यहीन बताया। आयोग ने कहा, 'मतदान और मतगणना जैसे संवेदनशील समय के दौरान गैरजिम्मेदाराना आरोप लगाने से अशांति और अराजकता पैदा हो सकती है। '

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी को पिछले एक साल में 5 मामलों का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी को नसीहत दी और कहा कि आरोप लगाने में सावधानी बरतें और बिना किसी साक्ष्य के इलेक्टोरल ऑपरेशन पर हमला करने से बचें। आयोग की ओर से कहा गया कि हरियाणा में चुनाव का हर एक चरण दोषों से मुक्त था।

कांग्रेस ने वोट काउंटिंग के दौरान चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ ईवीएम 99 फीसदी बैटरी क्षमता पर काम कर रहीं थीं, वहीं कुछ 60-70 और 80 प्रतिशत से कम बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं। रिजल्ट आने के पांच दिन बाद यानी 13 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी का एक दल चुनाव आयोग के पास पहुंचा था। करीब एक घंटे तक चली इस मीटिंग में कांग्रेस ने 20 विधानसभा सीटों पर धांधली होने के आरोप लगाए थे।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस पर कहा था कि राज्य की 20 सीटों पर वोट काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी पाई गई थी। इन सीटों के उम्मीदवारों ने शिकायतें दर्ज की थीं। जिनकी सूची कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजी है। खेड़ा ने उस समय कहा था कि यह अजीब है कि जिन मशीनों में 99% बैटरी चार्ज रही, उन्हीं सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार हारे हैं। वहीं, जिन सीटों पर 60-70% बैटरी चार्ज वाली मशीन हैं उन पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते। मतगणना के दिन कुछ मशीनें 99% और बाकी सामान्य मशीनें 60-70% चार्ज थीं। हमारी मांग है कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील और सुरक्षित रखा जाना चाहिए।

कांग्रेस को जिन 20 सीटों पर आपत्ति थी वो हैं - पनीपत शहर, बल्लभगढ़, फरीदाबाद एनआईटी, नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल, कालका, इंद्री, बड़खल, नलवा, रानिया, पटौदी, पलवल, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर।

बता दें कि मतगणना में धांधली को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी लगाई गई थी। जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था।

Created On :   30 Oct 2024 1:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story