नए सदन पर बहस: कांग्रेस ने नए सदन को लेकर दिया बड़ा बयान, साल 2024 में केंद्र में सरकार बनने पर ढूंढा जाएगा बेहतर विकल्प
- नए सदन को लेकर कांग्रेस का आया बड़ा बयान
- जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने नए संसद भवन में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की अमर्यादित टिप्पणी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद का नाम मोदी मल्टीप्लेक्स या मोदी मैरियट रख देना चाहिए। जयराम रमेश ने नई संसद भवन की डिजाइन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, इस बनावट से संसद के कर्मचारियों को काम करने में असुविधा हो रही है। साल 2024 में केंद्र की सरकार बदल जाने पर नए संसद भवन के इस्तेमाल का बेहतर तरीका ढूंढा जाएगा।
बीजेपी पर विपक्ष हमलावर
जयराम रमेश ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के दिए गए बयान का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि, जिस तरह भाजपा सांसद ने सदन में खड़ा होकर एक अन्य सदस्य को अमर्यादित बयान देकर उसका अपमान किया वो कही से जायज नहीं ठहराया जा सकता है। बीते दिनों सदन के विशेष सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश पर विवादित बयान दे दिया था। जिसको लेकर सियासी गलियारों में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है।
बीजेपी सांसद के बयान पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिधूड़ी से जवाब मांगा है। जिस पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि, बीजेपी की मानसिकता का उजागर उनके सांसद ने खुद ही कर दी। पहले से साफ हो चुका है कि आखिर केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्र में करना क्या चाहती है?
कांग्रेस ने उठाए सवाल
बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी इस घटना में बीएसपी सांसद दानिश अली के साथ हैं। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी मुझे समझ नहीं आ रही। भाजपा के सासंद(रमेश बिधूड़ी) असंसदीय शब्द नहीं बोल रहे थे बल्कि गाली-गलौज कर रहे थे। भारत का संसदीय इतिहास कलंकित हुआ है और इस पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।"
Created On :   23 Sept 2023 10:43 AM IST