विधानसभा चुनाव 2023: छत्तीसगढ़ की दूसरी सूची में कांग्रेस ने 10 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे
- छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी सूची
- सूची में 53 उम्मीदवारों के नाम
- 17 नए चेहरों को जगह दी गई
- 10 विधायकों के टिकट काट दिए गए
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची आ गई है, इस सूची में 53 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें 17 नए चेहरों को जगह दी गई है। वहीं, 10 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं।
कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी की है। इस तरह पार्टी अब तक 90 में से 83 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है और अब सिर्फ सात सीटों के लिए नाम घोषित होना बाकी रह गया है। कांग्रेस ने दूसरी सूची में 10 विधायकों को दोबारा मैदान में नहीं उतारा है। यह स्थान हैं मनेंद्रगढ़, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लैलूंगा, पाली तानाखार, बिलाईगढ़ धरसीवा, रायपुर ग्रामीण, अहिवारा और जगदलपुर।
एक तरफ जहां 10 विधायकों की टिकट काटे गए हैं। वहीं, पार्टी ने 17 नए चेहरों को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस की पहली सूची में जहां आठ विधायकों के टिकट काटे गए थे, वहीं दूसरी सूची में 10 विधायकों की टिकट काटे गए हैं।
कुल मिलाकर राज्य में अब तक घोषित हुई सीटों में से 18 विधायकों के टिकट काटे जा चुके हैं, राज्य में दो चरणों में चुनाव होना है। 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होना है। 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Oct 2023 10:09 AM IST