सवाल का जवाब: कांग्रेस- बीजेपी के अंतर के सवाल पर राहुल गांधी ने दिया जवाब

कांग्रेस- बीजेपी के अंतर के सवाल पर राहुल गांधी ने दिया जवाब
  • आईआईटी मद्रास के एक स्टूडेंट ने किया सवाल
  • कांग्रेस निष्पक्षता और बीजेपी आक्रामक दृष्टिकोण से काम करती है- गांधी
  • बीजेपी संसाधनों पर फोकस करती है,जबकि कांग्रेस सामाजिक मोर्चे पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आईआईटी मद्रास के एक स्टूडेंट के बीजेपी और कांग्रेस अंतर के सवाल पर कहा कांग्रेस निष्पक्षता से काम करती है, जबकि बीजेपी आक्रामक दृष्टिकोण अपनाती है। कांग्रेस संसाधनों के समान वितरण और समावेशी ग्रोथ में यकीन रखती है, जबकि बीजेपी आक्रामक रूप से ग्रोथ पर विश्वास करती है।

आपको बता दें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बीते कल शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास पहुंचे और वहां स्टूडेंट के साथ चर्चा की है। इस दौरान एक स्टूडेंट ने बीजेपी और कांग्रेस में क्या डिफरेंस है का सवाल राहुल गांधी से किया। राहुल गांधी ने विद्यार्थियों को इसका जवाब दिया।

राहुल न अपने जवाब में बीजेपी के बारे में कहा भाजपा आर्थिक नजरिए से ट्रिकल-डाउन में भरोसा करती हैं। बीजेपी संसाधनों पर फोकस करती है,जबकि कांग्रेस या यूपीए सामाजिक मोर्चे पर ध्यान केंद्रित करती है। कांग्रेस का मानना ​​है कि समाज जितना सामंजस्यपूर्ण और सौहार्द्र से भरा होगा, लोग जितने कम लड़ेंगे, देश के लिए उतना ही बेहतर होगा। राहुल गांधी ने इस दौरान कहा लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए ,सरकार को इसकी गारंटी देनी चाहिए। मैं सरकारों द्वारा शिक्षा पर अधिक धन खर्च किए जाने के पक्ष में हूं।

Created On :   5 Jan 2025 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story