यूनिफाइड पेंशन स्कीम: नए पेंशन स्कीम पर कांग्रेस का हमला, खड़गे बोले यूपीएस में 'यू' का मतलब मोदी सरकार का यू-टर्न

नए पेंशन स्कीम पर कांग्रेस का हमला, खड़गे बोले यूपीएस में यू का मतलब मोदी सरकार का यू-टर्न
  • खड़गे का भाजपा पर तीखा हमला
  • अमित शाह ने की स्कीम की सराहना
  • 'यू' का मतलब यू-टर्न- खड़गे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र की एनडीए सरकार ने बीते शनिवार यानी 24 अगस्त को यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। यूपीएस के लागू होने की खबर मिलते ही विपक्ष में बैठे कांग्रेस एक्शन में आ गई है। स्कीम के लागू होते ही कांग्रेस के नेताओं का भाजपा सरकार के उपर हमला शुरू हो गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यूपीएस के खिलाफ बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि इस स्कीम के यू का मतलब मोदी सरकार का यू-टर्न है।

यूपीएस में 'यू' का मतलब भाजपा का यू-टर्न- खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में भाजपा को निशाना बनाते हुए लिखा,"यूपीएस में ‘यू’ का मतलब है मोदी सरकार का यू टर्न है। 4 जून के बाद प्रधानमंत्री के सत्ता के अहंकार पर जनता की ताकत हावी हो गई है। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन/इंडेक्सेशन के संबंध में बजट में रोलबैक। वक्फ बिल को जेपीसी को भेजना। ब्रॉडकास्ट बिल को रोलबैक। लेटरल एंट्री को रोलबैक हम जवाबदेही सुनिश्चित करते रहेंगे और 140 करोड़ भारतीयों को इस निरंकुश सरकार से बचाएंगे।"

अमित शाह ने दी पीएम मोदी को बधाई

सेंट्रल होम मिनिस्टर और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर यूपीएस की सराहना करते हुए पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा,"प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में एकीकृत पेंशन योजना को मंजूरी दिए जाने पर हमारे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को बधाई। इस योजना को मंजूरी देकर मोदी सरकार ने देश के शासन की रीढ़ माने जाने वाले हमारे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की वित्तीय सुरक्षा के प्रति अपने कमिटमेंट को पूरा किया है।"

अश्विनी वैष्णव ने दी यूपीएस की जानकारी

शनिवार शाम को केंद्र की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यूपीएस पर मुहर लगा दी है। केंद्रिय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस स्कीम की घोषणा करते हुए कहा कि यह पेंशन 25 साल की न्यूनतम सर्विस के लिए रिटायरमेंट से पहले अंतिम 12 महिनों में मिले एवरेज वेतन का 50 प्रतिशत होगी। उन्होंने आगे कहा कि पेंशन कम से कम 10 साल की सेवा देने वालों के लिए ही होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन की गणना कर्मचारी की मृत्यु से ठीक पहले की पेंशन के 60 प्रतिशत की दर से की जाएगी।

Created On :   25 Aug 2024 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story