केंद्र सरकार को घेरा: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार लगातार काट रही है ग्रामीण विकास का बजट

- कहा- सरकार लगातार काट रही है ग्रामीण विकास का बजट
- कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
- सरकारी एजेंसियों को खत्म करने में लगी केंद्र सरकार- कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक बयान जारी किया है। जिसमें पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ बयान दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार गांव गरीब विरोधी है। यह सरकार ग्रामीण विकास का बजट लगातार काट रही है। भारत के ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम करने वाली कई सरकारी एजेंसियों को खत्म कर दिया गया। वहीं, एक एजेंसी का बजट 74 करोड़ रुपए से घटाकर सिर्फ 1 लाख रुपए कर दिया है।
सरकारी एजेंसियों को खत्म करने में लगी केंद्र सरकार- कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि इन सरकारी एजेंसियों के नाम हैं राष्ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना विकास एजेंसी (एनआरआईडीए), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (एनआरएलपीएस) और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडी एंड पीआर)।
कांग्रेस ने कहा- ये वो एजेंसियां हैं, जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना और ग्रामीण विकास के लिए रिसर्च और ट्रेनिंग का काम करती हैं। एक तरफ नरेंद्र मोदी गांवों के विकास का खोखला और हवाई दावा करते नहीं थकते। वहीं, दूसरी तरफ उनकी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाली सरकारी एजेंसियों को खत्म करने में लगी है।
'देश की आत्मा गांव में बसती है'- कांग्रेस
कांग्रेस ने आगे कहा- महात्मा गांधी कहते थे- 'देश की आत्मा गांव में बसती है', लेकिन अमीर और पूंजीपतियों की सोहबत में रहने वाले नरेंद्र मोदी गांवों को ही बर्बाद करने पर तुले हैं। नरेंद्र मोदी का ये फैसला गांव के लोगों से भागीदारी और हिस्सेदारी छीनने की एक शर्मनाक साजिश है।
Created On :   26 Feb 2025 12:48 AM IST