सदन का विशेष सत्र: 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पारित होने पर देश की महिलाओं को बधाई, नारी सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की यह सबसे बड़ी पहल : बिरला

नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने पर देश की महिलाओं को बधाई, नारी सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की यह सबसे बड़ी पहल : बिरला
  • 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' लोकसभा से पास
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश की महिलाओं को दी बधाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पारित होने पर देश की महिलाओं को बधाई देते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की सबसे बड़ी पहल करार दिया है। बिरला ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने पर देश की महिलाओं को बधाई। महिला सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की यह सबसे बड़ी पहल, सदन में महिलाओं की अधिक सहभागिता सुनिश्चित कर उन्हें देश के विकास तथा देशवासियों के कल्याण के लिए और अधिक सक्रियता से कार्य करने के अवसर उपलब्ध करवाएगी।"

बिरला ने अपने दूसरे एक्स में पोस्ट कर लिखा, "यह क्षण इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि नए संसद भवन में पारित होने वाला यह पहला विधेयक है। सदन के माननीय सदस्यों ने सामूहिकता की भावना से चर्चा–संवाद कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया। नव उत्कर्ष की ओर नए कदम बढ़ाने की दिशा में यह श्रेष्ठ शुभारंभ है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Sept 2023 9:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story