तमिलनाडु के सीएम और उनके पुत्र के खिलाफ बिहार में परिवाद पत्र दायर
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि पर सनातन और हिंदू धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्प्णी करने के मामले में सोमवार को एक परिवाद पत्र दायर किया गया।
मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में वकील सुधीर ओझा द्वारा एक परिवाद पत्र दायर किया गया है।
पत्र में कहा गया है कि उदयनिधि द्वारा एक धर्म विशेष के प्रचार-प्रसार करने के लिए हिंदू धर्म को गलत बताया गया है। आरोप लगाया गया है कि यह बयान देश में करोड़ों हिंदू की भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से दिया गया है। यह उनकी विकृत मानसिकता को बताता है।
कोर्ट ने इस मामले को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तिथि 14 सितंबर 2023 को मुकर्रर किया है।
ओझा ने बताया कि तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा हिंदू धर्म और सनातन धर्म को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। इसमें उनके द्वारा हिंदू धर्म को समाज के लिए अभिशाप के रूप में डेंगू वायरस और मलेरिया बताया गया है। यह करोड़ों हिंदुओं का अपमान है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Sept 2023 9:04 PM IST