महाराष्ट्र: कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ तीसरा मामला दर्ज

कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ तीसरा मामला दर्ज
  • मद्रास हाईकोर्ट ने दी अग्रिम जमानत
  • कामरा के खिलाफ जलगांव शहर के मेयर ने पुलिस में दर्ज की शिकायत
  • मद्रास हाईकोर्ट से कामरा को मिली अग्रिम जमानत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र में स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ 3 केस दर्ज किए हैं। आपको बता दें इससे पहले पुलिस ने दो बार कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन कामरा पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं।

कामरा के खिलाफ जलगांव शहर के मेयर ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। खार पुलिस ने नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी की शिकायत पर भी केस दर्ज किया है। मुंबई पुलिस केस की आगे की जांच कर रही है।

आपको बता दें मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस सुंदर मोहन ने शुक्रवार को शर्तों के साथ 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत का आदेश दिया है। कामरा ने कोर्ट के समक्ष दी कि वह वह तमिलनाडु के वल्लुपुरम जिले से हैं। उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का डर है।

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक कॉमेडी शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बिना नाम लिए उन पर गाने के माध्यम से तंज कसा। विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर जकर वायरल हो रहा है। कामरा के विवादित पोस्ट पर शिंदे शिवसेना समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी। शिंदे समर्थकों ने स्टूडियो की तोड़फोड़ की। जहां कामरा का प्रोग्राम हुआ।

Created On :   29 March 2025 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story