हिमाचल में सियासी उठापटक की संभावना: CM सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से किया मना, बोले- 'बीजेपी फैला रही है अफवाह...'
- बीजेपी ने हिमाचल सरकार बनाने का दावा किया पेश
- अगला महाराष्ट्र बन सकता है हिमाचल
- सुक्खू ने सभी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने किया मना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में सियासी उठापटक की आशंका जारी है। इस बीच कांग्रेस के विधायकों के बगावत के बाद भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का बर्ताव ठीक नहीं है। हम पांच साल राज्य में अपनी सरकार चलाएंगे। राज्यसभा में भले ही हमारी हार हुई है। लेकिन बहुमत का आंकड़ा अभी भी हमारे पास हैं। उनके (बीजेपी) के कुछ विधायक हमारे संपर्क मे भी हैं। उनका (बीजेपी) ड्रामा अच्छा है।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साफ कहा है, "न तो किसी ने मुझसे इस्तीफा मांगा और न ही मैंने किसी को अपना इस्तीफा दिया है। हम बहुमत साबित करेंगे। हम जीतेंगे, हिमाचल की जनता जीतेगी।"
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "मैं घबराने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बजट के लिए जो वोटिंग होगी उसमें हमारी जीत होगी। इस्तीफे की अफवाह भाजपा फैला रही है। वे सोच रहे होंगे कि इससे कांग्रेस में भगदड़ मच जाएगी लेकिन कांग्रेस पार्टी एकजुट है, जो छोटी-मोटी शिकायतें हैं वह भी दूर हो जाएंगी।"
#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says "Neither anyone asked for my resignation nor I have presented my resignation to anyone. We will prove the majority. We will win, the people of Himachal will win..." pic.twitter.com/YK9uGPJrjA
— ANI (@ANI) February 28, 2024
बीजेपी का दावा
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "राज्यसभा में जिन्होंने भाजपा को समर्थन दिया है वे हमारे साथ हैं, और भी बहुत लोग हो सकते हैं। जब मंत्री ही सरकार पर आरोप लगाए तो आप समझ सकते हैं कि क्या हालात हैं। यह सरकार जानी है, आज नहीं तो कल जानी है।"
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, 'यह सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। जहां तक मुझे जानकारी मिली है, मुख्यमंत्री सुक्खू ने भी अपना इस्तीफा पेश कर दिया है या हो सकता है कि आलाकमान ने उनसे मांगा हो, मुझे पता नहीं है।"
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "आज वही हुआ जिसकी हमें आशंका थी। हमने सुबह राज्यपाल से मुलाकात की थी और हमने कहा था कि बजट पास कराने के लिए कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है ऐसे में वे भाजपा के विधायकों को सस्पेंड करेंगे। आज सदन में आते ही संसदीय कार्य मंत्री द्वारा प्रस्ताव लाया गया, 15 विधानसभा सदस्यों को सस्पेंड करने के लिए कहा गया। हमें मार्शल के माध्यम से बाहर जाने के लिए विवश किया गया, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सदन में सस्पेंशन का प्रावधान तब होता है जब हम सदन की कार्यवाही में बाधा डालें। हम चर्चा के लिए तैयार थे।"
जानें पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारत के राजनीतिक इतिहास में बीजेपी के लिए एक बेहतरीन जीत के तौर पर रहा। पहले आंकड़ों के खेल में बीजेपी ने राज्य में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को मात दी। इसके बाद जब बात पर्ची पर आई तो उसमें भी किस्मत ने बीजेपी का ही साथ दिया। दरअसल, मंगलवार को हिमाचल में एक राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग हुई। वैसे आंकड़ा कांग्रेस के पास था। लेकिन बाजी बीजेपी मार गई।
68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल में कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं। वहीं, बीजेपी के पास राज्य में 25 सीटें हैं। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 35 है। ऐसे में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की मानी जा रही थी। लेकिन, राज्यसभा की एक सीट के लिए कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। इसके अलावा राज्य के तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी के राज्यसभा उम्मीवाद को वोट किया। जिससे राज्य में मुकाबला टाई हो गया। जिसके बाद 25 विधायक होने के बाद भी बीजेपी ने बाजी मार ली। बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन और कांग्रेस कैंडिडेट अभिषेक मनु सिंघवी को 34-34 वोट मिले। बाद में पर्ची के जरिए विजेता का फैसला हुआ। जिसमें बीजेपी नेता हर्ष महाजन ने बाजी मार ली। बीजेपी के पक्ष में कांग्रेस के छह और तीन निर्दलीय विधायकों ने वोट किया।
इधर, बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि जिन कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है। वे विधानसभा में भी सुक्खू सरकार के खिलाफ वोटिंग करेंगे और राज्य में एक बार बीजेपी की सरकार बनेगी।
अब सूक्खू की होगी अग्नि परीक्षा
हिमाचल में पूर्ण बहुमत के बाद भी कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। इधर, जीत से उत्साहित बीजेपी ने दावा किया है कि सुक्खू सरकार के पास पूर्ण बहुमत नहीं है। साथ ही, बीजेपी नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ये सरकार जल्द गिर जाएगी। वहीं, बीजेपी नेता हर्ष महाजन भी राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया।
Created On :   28 Feb 2024 2:05 PM IST