सुभद्रा शक्ति मेला 2025: सीएम मोहन चरण माझी ने स्टोल्स पर जाकर विक्रेताओं से बातचीत की, महिला सशक्तिकरण योजना को लेकर की बात

सीएम मोहन चरण माझी ने स्टोल्स पर जाकर विक्रेताओं से बातचीत की, महिला सशक्तिकरण योजना को लेकर की बात
  • सीएम माझी ने स्टोल्स पर जाकर विक्रेताओं से बातचीत की
  • महिला सशक्तिकरण योजना को लेकर की बात
  • 'नई सरकार महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता दे रही है'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सुभद्रा शक्ति मेला 2025 में लगे स्टोल्स पर जाकर विक्रेताओं से बातचीत की। इसके बाद मोहन चरण मांझी ने कहा कि ओडिशा में महिला सशक्तिकरण योजना के आधार पर हमने महिलाओं को सशक्त करने की दृष्टि से सुभद्रा शक्ति मेला का आयोजन किया। इसी आधार पर ओडिशा की नई सरकार महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता दे रही है।

महिला सशक्तिकरण योजना पर की बात

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, "आज ओडिशा में महिला सशक्तिकरण योजना के आधार पर हमने महिलाओं को सशक्त करने की दृष्टि से सुभद्रा शक्ति मेला का आयोजन किया है। यह मेला आज से शूुरू हो रहा है जो आगामी 9 दिनों तक चलेगा। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हम कई योजनाओं की शुरूआत करने जा रहे हैं।

मोहन चरण माझी ने आगे कहा- इससे निश्चित रूप से बहुत प्रभाव पड़ेगा और अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भी ओडिशा बढ़ेगा। इसी आधार पर ओडिशा की नई सरकार महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता दे रही है।

Created On :   22 Feb 2025 11:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story