सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सब्जियों की बढ़ी कीमतों पर मियां मुसलमानों को ठहराया जिम्मेदार, प्रदेश युवाओं से की सब्जी बेचने की अपील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून की शुरुआत से ही देश भर में सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। सब्जियों की कीमतों में अचानक आए उछाल के चलते आम लोग परेशान हो रहे हैं। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सब्जियों में आई महंगाई के लिए मियां-मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराया है। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि गुवाहाटी में सब्जियां इतनी महंगी क्यों बिक रही है? तब सरमा ने कहा कि यहां मियां व्यापारी महंगे दामों में सब्जियां बेच रहे हैं, इसलिए सब्जी महंगी हो गई है।
असम में इन दिनों सब्जियों के बढ़े हुए दामों पर सियासत गरमाई हुई है। दाम में बढ़ोत्तरी होने पर विपक्षी दल सरकार को घेरने में लगी हुई है। कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि सब्जियों की कीमतों पर नियंत्रण किया जाए। इस बीच जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सब्जियों के बढ़े दामों को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "मियां व्यापारी गुवाहाटी में असमिया लोगों से सब्जियों की ज्यादा कीमत वसूल रहे हैं जबकि गांव में सब्जियों की कीमत कम है। अगर असमिया व्यापारी आज सब्जियां बेचते तो वह कभी अपने असमिया लोगों से ज्यादा कीमत नहीं वसूलते।"
असमी युवा बेंचे सब्जी- हिमंता सरमा
इसके अलावा सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने असम के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के युवा आगे आकर सब्जी आदि बेचने के काम करें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा इस क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाए। सरमा ने कहा कि अगर असमी युवा इसके लिए तैयार होते हैं तो वह उनके लिए जगह दिलवाने काम करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे फ्लाइओवरों के नीचे वाली जमीन खाली करवा देंगे। जहां पहले से मियां व्यापारी सब्जियां और फल बेचने का काम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, असम में मियां उन्हें कहा जाता है, जो बंगाली मूल के मुसलमान हैं। ये लोग असम में सब्जियों और मछली के व्यापार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, "हम सभी ने देखा है कि कैसे गुवाहाटी शहर में ईद के दौरान बसों की हलचल कम हो जाती है। भीड़ कम दिखाई देती है। क्योंकि अधिकांश बस और कैब चालक मियां समुदाय से हैं।''
ओवैसी ने किया पलटवार
सीएम हिमंता सरमा के बयान पर आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलवार करते हुए कहा, "देश में एक ऐसी मंडिली है जिसके घर अगर भैंस दूध ना दे या मुर्ग़ी अण्डा ना दे तो उसका आरोप भी मियां जी पर ही लगा देंगे। शायद अपने “निजी” नाकामियों का ठीकरा भी मियां भाई के सर ही फोड़ते होंगे।आज कल मोदी जी की विदेशी मुसलमानों से गहरी यारी चल रही है, उन्हीं से कुछ टमाटर, पालक, आलू वाघैराह मांग कर काम चला लीजिए।"
Created On :   14 July 2023 11:16 PM IST