मणिपुर की घटना को सीएम हेमंत ने बताया 'देश का काला अध्याय', पीएम पर भी किया हमला

मणिपुर की घटना को सीएम हेमंत ने बताया देश का काला अध्याय, पीएम पर भी किया हमला
  • झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मणिपुर मामले को लेकर पीएम मोदी को घेरा
  • हेमंत ने मणिपुर मामले को देश का काला अध्याय के साथ जोड़ा
  • मणिपुर मामले को लेकर देश की सियासत गर्म

डिजिटल डेस्क, रांची। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटना को झारखंड के सीएम और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने देश के लिए काला अध्याय बताया है। हेमंत सोरेन ने इसे लेकर केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला किया है।

सोरेन ने गुरुवार की शाम मीडिया से बात करते हुए कहा कि मणिपुर में लगभग 80 दिनों से अराजकता की स्थिति बनी हुई है। कल एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो बयां नहीं किया जा सकता। आज जब लोकसभा सत्र प्रारंभ हो रहा था तब जाकर हमारी केंद्र की सरकार ने चुप्पी तोड़ी है और चुप्पी कैसे तोड़ी, उसे पूरी दुनिया ने देखा। सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर तंज करते हुए कहा कि देश के विकास की बात करते हैं, दुनिया के अलग-अलग देशों में आपका भव्य स्वागत होता है, लेकिन अपने ही देश में राज्य के अंदर गृह युद्ध छिड़ा हुआ है। इससे पहले भी दो राज्य आपस में लड़ चुके हैं। यह घटना देश के लिए और देश के इतिहास में एक काला अध्याय जोड़ने का काम करेगी।

सीएम ने कहा कि मणिपुर की घटना के पहले आपको याद होगा कि दो राज्य आपस में लड़ चुके हैं। अब कौन-कौन लड़ेगा, कहां-कहां लड़ेगा, हम-आप लड़ेंगे, अपने पड़ोसियों से लड़ेंगे या दोस्तों से लड़ेंगे, ये बता पाना बहुत ही कठिन हो गया है। देश हर क्षेत्र में बिखर सा गया है। अस्त-व्यस्त सा पड़ा हुआ है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2023 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story