दिल्ली में मुलाकात: अमित शाह के अवास पर पहुंचे CM फडणवीस और जेपी नड्डा, महाराष्ट्र मंत्रालय बंटवारे को लेकर हुई चर्चा

अमित शाह के अवास पर पहुंचे CM फडणवीस और जेपी नड्डा, महाराष्ट्र मंत्रालय बंटवारे को लेकर हुई चर्चा
  • महाराष्ट्र मंत्रालय बंटवारे को लेकर हुई चर्चा
  • शाह के अवास पर पहुंचे CM फडणवीस और नड्डा
  • महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार को लेकर महायुति में टेंशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में अमित शाह के आवास पहुंचे। जहां महाराष्ट्र मंत्रालय बंटवारे को लेकर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि 14 दिसंबर तक कैबिनेट विस्तार हो जाएगा। महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे को लेकर महायुति में टेंशन शुरू हो गई है। पहले सीएम फेस को लेकर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे कथित तौर पर नाराज रहे। इसके बाद वह डिप्टी सीएम पद को लेकर राजी हुए।

गृह मंत्रालय पर बीजेपी और शिवसेना की नजर

अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, बीजेपी और शिंदे गुट वाली शिवसेना के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर नई जंग शुरू हो गई है। बीजेपी और शिवसेना दोनों ही पार्टी गृह मंत्रालय पद को लेकर अड़े हुए हैं। बता दें कि, महाराष्ट्र में गृह मंत्रालय सबसे बड़े विभागों में से एक है। राज्य की पुलिस भी गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती है। ऐसे में दोनों ही दल इस मंत्रालय को पाने पाले में लाने में लगे हुए हैं। इधर, एनसीपी ने भी बड़े मंत्रालयों की मांग को लेकर अड़े नजर आ रही है। आने वाले दिनों में तीनों ही पार्टियों के लिए मंत्रालयों को बंटवारा काफी बड़ा सिरदर्द होने वाला है। बता दें कि, अजित पवार के कुछ विभागों पर शिंदे गुट की नजर है। वहीं, बीजेपी शिंदे के साथ ही सरकार चलाना चाहती है।

यह समीकरण चर्चा में

सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी से 21, शिवसेना से 12 और अजित पवार की पार्टी से 10 मंत्री बनाए जा सकते हैं। अजित पवार की पार्टी से खुद अजित पवार, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और अदिति तटकरे का नाम मंत्री पद के लिए तय माना जा रहा है। वहीं, बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी चीफ आशीष शेलार और महिला मंत्री के लिए पंकजा मुंडे का नाम तय माना जा रहा है।

Created On :   11 Dec 2024 11:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story