दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीएम धामी ने दिल्ली कैंट सीट पर किया रोड शो, केजरीवाल पर साधा निशाना
- सीएम धामी ने दिल्ली कैंट सीट पर किया रोड शो
- सीएम धामी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
- 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। यहां से बीजेपी नेता भुवन तंवर चुनावी मैदान में हैं। जिसके लिए आज (23 जनवरी) धामी ने प्रचार किया। दिल्ली कैंट क्षेत्र में रोड शो के दौरान काफी भीड़ देखने को मिली। जिसका अभिवादन धामी ने स्वीकार किया।
केजरीवाल ने दिया है धोखा- सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "दिल्ली कैंट विधानसभा से पार्टी ने भुवन तंवर को अपना उम्मीदवार बनाया है। लोग उन्हें भारी मतों से जिताने जा रहे हैं। 10 साल तक लोगों को बड़े-बड़े आश्वासन देने वालों को दिल्ली की जनता समझ चुकी है। यहां भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने (AAP) लोगों को धोखा दिया है, अच्छे अस्पताल नहीं बनाए, मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर लोगों को धोखा दिया, शराब घोटाले में जेल गए, लोगों को अच्छा पानी, अच्छी सुविधाएं नहीं दी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे देश में लोगों को घर मिल रहे हैं लेकिन दिल्ली में न तो प्रधानमंत्री आवास योजना, न ही आयुष्मान योजना, कोई योजना लागू नहीं हुई है।"
राज्य में सियासत गर्म
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।
Created On :   23 Jan 2025 7:08 PM IST