चौथे चरण का मतदान: बंगाल में भाजपा-टीएमसी कार्यकर्तओं में झड़प, भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष के काफिले से हुई भिड़ंत

बंगाल में भाजपा-टीएमसी कार्यकर्तओं में झड़प, भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष के काफिले से हुई भिड़ंत
  • लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बंगाल की 8 सीटों पर मतदान
  • भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में टकराव
  • भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले से भिड़े टीएमसी समर्थक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हुआ। इसमें पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोट डाले गए। इस दौरान यहां के संसदीय क्षेत्र में कुछ हिंसक घटनाओं की खबरें भी सामने आई । राज्य की बीरभूम और बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं में हिंसा भड़की। इन घटनाओं को लेकर निर्वाचन आयोग का कहना है कि बंगाल में सभी संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान समाप्त हुआ है। आयोग ने बताया कि कई राजनीतिक पार्टियों की ओर से ईवीएम में खराबी और बूथ एजेंटों को मतदान केंद्र में जाने से रोकने के आरोप में कुल 1088 कंप्लेंट दर्ज कराई है।

चौथे चरण के मतदान में हिंसा

बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट के सुसुनिया क्षेत्र में 13 मई की दोपहर को टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई। दरअसल, यहां के मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की शिकायत के संबंध में भाजपा कैंडिडेट दिलीप घोष पोलिंग बूथ की ओर जा रहा था। इस दौरान भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर घोष के काफिले को रोकने और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है।

इस बारे में भाजपा प्रत्याशी ने मीडियाकर्मियों से चर्चा की है। उन्होंने कहा, " पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है। टीएमसी ने आतंक फैला रखा है। सुबह से ही टीएमसी के गुंडे हमारे मतदान एजेंटों के साथ मारपीट कर रहे हैं और वे मतदान को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से नहीं होने दे रहे।"

भाजपा-टीएमसी में झड़प

भाजपा कार्यकर्ताओं के इन आरोपों को टीएमसी ने गलत करार दिया है। पार्टी ने कहा कि घोष "हार को भांपते हुए माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।" बता दें, इस सीट के दुर्गापर क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट हो गई थी। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना देना शुरू कर दिया था।

भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बीरभूम लोकसभा सीट पर पार्टी एजेंटों को मतदान केंद्र में जाने से रोकने आरोप लगाया है। इस चीज को लेकर नानूर में भाजपा कार्यकर्ताओं और तृणमूल कांग्रेस के बीच हाथापाई हो गई थी। इसके अलावा कृष्णानगर सीट के छपरा क्षेत्र में भी भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई थी।


Created On :   13 May 2024 4:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story