लोकसभा चुनाव 2024: 6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है चिराग पासवान की पार्टी, बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खटपट जारी

6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है चिराग पासवान की पार्टी, बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खटपट जारी
  • बिहार में 6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है चिराग पासवान की पार्टी
  • लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए में खटपट जारी
  • बिहार में सीट बंटवारे को लेकर टेंशन बरकरार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इस बीच सीटों के बंटवारे पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा, "2014 में हमने 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। 2019 में 6 हमने सीटों पर चुनाव लड़े थे और 1 राज्यसभा सीट थी। अब हम फिर एनडीए में शामिल हुए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान फैसला लेंगे। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मैं बता रहा हूं कि हमारी इतनी भागीदारी तो बनती है।"

बिहार में एनडीए का कुनबा बढ़ा है। इस वक्त बिहार एनडीए में कुल छह दल शामिल हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसके बाद नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो गए थे। जिसके बाद बीजेपी ने बिहार में एनडीए का कुनबा बढ़ाने के लिए छोटे दलों को शामिल किया। हालांकि, नीतीश कुमार के एनडीए में वापस आ जाने से छोटी पार्टियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

माना जा रहा है कि जेडीयू और बीजेपी के कब्जे वाली सीट पर अदलाबदली देखने को मिल सकती है। मांझी गया सीट को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। साथ ही, उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट को लेकर अड़े हुए हैं। जेडीयू के महाबली सिंह इस सीट से सांसद हैं। गया, काराकाट के अलावा मुंगेर, वैशाली, नवादा समेत कुछ सीटों पर बदलाव के आसार हैं। हाजीपुर सीट को लेकर पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच खींचतान जारी है।

सीटों को लेकर खींचतान

सूत्रों के मुताबिक, बिहार में एनडीए के दो प्रमुख दलों बीजेपी और जेडीयू के बीच क्रमश: 17 और 16 सीटों को लेकर बात हो चुकी है। बिहार एनडीए में अभी छह दल शामिल हैं। जिनमें बीजेपी और जेडीयू के अलावा लोजपा के दो गुट, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा, मांझी की हम पार्टी और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी शामिल हैं। इन सभी पार्टी के बीच बातचीत सिलसिला जारी है। एनडीए सूत्रों के माने तो अगले चार से पांच दिनों के भीतर सीटों को लेकर सहमति बन जाएगी। उसके बाद सीट दलवार चिह्नित किए जाएंगे। फिर उम्मीदवारों की घोषणा होगी।

Created On :   7 March 2024 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story