बिहार सियासत: NDA की बैठक से पहले चिराग पासवान का बड़ा बयान, विधानसभा चुनाव को लेकर की भविष्यवाणी, जानें क्या कहा?

NDA की बैठक से पहले चिराग पासवान का बड़ा बयान, विधानसभा चुनाव को लेकर की भविष्यवाणी, जानें क्या कहा?
  • बिहार में सियासी हलचल तेज
  • चुनाव को लेकर चिराग पासवान का बड़ा दावा
  • सीएम आवास पर होगी एनडीए की बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर रविवार (30 मार्च) को एनडीए की बैठक है। इस बैठक में चिराग पासवान भी शामिल होंगे। मटिंग से पहले चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए, बिहार में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। एनडीए अलग-अलग समय पर रणनीति पर चर्चा कर रही है।

अपनी रणनीति को एनडीए कर रही मजबूत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 2 दिवसीय बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव का मौसम चल रहा है और जिस तरह से एनडीए एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहा है, अलग-अलग समय पर रणनीतिक चर्चा कर रहा है, एक-दूसरे की चिंताओं को समझ रहा है और अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है, उससे पता चलता है कि हम सिर्फ हाथ से हाथ मिलाकर काम नहीं कर रहे हैं बल्कि एक विजयी गठबंधन बना रहे हैं। इस बार एनडीए बिहार में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगा।

NDA की मीटिंग आज

बिहार में आज यानि रविवार (30 मार्च) को एनडीए (NDA) की बैठ होगी। यह मीटिंग आज दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर होगी जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। शाह के अलावा इस बैठक में एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। इनमें जीतनराम मांझी और लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान भी शामिल होंगे। सीएम आवास पर नेताओं के लिए भोज का भी आयोजन किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी अमित शाह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी।

शाह ने इससे पहले जो बैठक की थी उसमें बिहार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई थी। जानकारी के मुताबिक, अमित शाह ने कहा था कि इस बार का विधानसभा चुनाव सुशासन और विकास को लेकर लड़ना है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस लक्ष्य को पार करना है।

Created On :   30 March 2025 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story