मध्य प्रदेश: मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने डिप्टी सीएम

मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने डिप्टी सीएम
  • एमपी में शपथ समारोह सम्पन्न
  • पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

डिजिटल डेस्क, भोपाल/ रायपुर। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ समारोह सम्पन्न हो गया है। प्रदेश को अपना नया सीएम और दो डिप्टी सीएम मिल चुका है। मोहन यादव ने मुख्यमंत्री के लिए शपथ ली तो वहीं जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ लिया। इस शपथ समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह ने भी शिरकत किया। इन सबके अलावा महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, नितिन गडकरी जैसे कई दिग्गज नेता मंच पर देखे गए।

Live Updates

  • 13 Dec 2023 9:55 AM IST

    शपथ समारोह में 11 राज्यों के सीएम शरीक करेंगे

    मध्य प्रदेश में नए सीएम के शपथ समारोह के लिए सुबह साढ़े ग्यारह बजे का समय रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस समारोह में देश के ग्यारह राज्यों के सीएम शरीक होने वाले हैं। जिसमें यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे बड़े राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

  • 13 Dec 2023 9:37 AM IST

    शपथ से पहले मनोनित सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?

    शपथ समारोह से पहले मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आज मैं म.प्र. के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लूंगा। सौभाग्य की बात है कि आज शपथ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और 11 राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं।

  • 13 Dec 2023 9:26 AM IST

    पीएम मोदी का रायपुर के लिए कार्यक्रम

    पीएम मोदी के तय कार्यक्रम के अनुसार, विष्णुदेव साय शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शेड्यूल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2:15 बजे भोपाल से रवाना होकर 3:20 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां के एयरपोर्ट से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से 3:45 बजे रायपुर साइंस कॉलेज मैदान स्थित हेलीपेड आएंगे और हेलीपेड से सड़क मार्ग से 3:55 बजे साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के बाद साइंस कॉलेज मैदान से शाम 4:50 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर 4:55 बजे हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिये 5:20 बजे रायपुर एयरपोर्ट आयेंगे। प्रधानमंत्री शाम 5:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

  • 13 Dec 2023 9:23 AM IST

    11:30 बजे सीएम पद की शपथ

    जानकारी के मुताबिक, मोहन यादव आज सुबह 11:30 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

  • 13 Dec 2023 9:22 AM IST

    भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा शपथ समारोह

    मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। इस कार्यक्रम में मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन से भी भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं। वो लगातार तीसरी बार इस सीट से विधायक चुने गए हैं।

  • 13 Dec 2023 9:21 AM IST

    रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में शपथ समारोह

    विष्णु देव साय सीएम पद की शपथ राजधानी के रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में लेने वाले हैं, यहां तीन मंच बनाए गए हैं। मुख्य मंच पर शपथ ग्रहण समारोह होगा। वहीं, एक मंच में वीवीआईपी गेस्ट बैठेंगे और दूसरे मंच में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए सीट लगाई गई हैं।

Created On :   13 Dec 2023 9:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story