शहीद दिवस रैली: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच से की अखिलेश यादव की सराहना, बाद में सपा सुप्रीमो ने कुछ इस अंदाज में किया शुक्रिया अदा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच से की अखिलेश यादव की सराहना, बाद में सपा सुप्रीमो ने कुछ इस अंदाज में किया शुक्रिया अदा
  • कोलकाता में 21 जुलाई को हुई शहीद दिवस रैली
  • कार्यक्रम में शामिल हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव
  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच से की अखिलेश यादव की तारीफ

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एस्प्लेनेड में शहीद दिवस रैली को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और दिग्गज नेता समेत समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। बता दें, लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली तृणमूल कांग्रेस की बड़े स्तर पर यह पहली रैली है। मंच से संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव की जमकर सराहना की।

ममता बनर्जी ने की अखिलेश की सराहना

शहीद दिवस रैली में सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मैं चाहती हूं कि बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों। आप(अखिलेश यादव) यहां आए, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं। मैं समाजवादी पार्टी का अभिनंदन करना चाहूंगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल दिखाया है। मैं आपके साथ सहमत हूं कि दिल्ली में सरकार ने एजेंसी लगाकर, चुनाव आयोग को लगाकर जो सरकार लाई गई है, वह सरकार स्थिर नहीं है, वह सरकार कभी भी जा सकती है।"

इसके बाद ममता बनर्जी ने कहा, "तृणमूल कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके 38% निर्वाचित सांसद महिलाएं हैं। चुनावों से पहले, कई लोग राजनीति में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने का दावा करते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसने 38% महिला प्रतिनिधियों को सुनिश्चित किया'

अखिलेश यादव ने सरकार गिरने का किया दावा

अखिलेश यादव ने कहा, 'जब हम देश की राजनीति को देखते हैं तो आज की चुनौती बढ़ी है। सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं। जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग-अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं। बंगाल में आपने भाजपा को पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश ने भी आपके साथ मिलकर पीछे छोड़ दिया। ये जो कुछ दिन के लिए सत्ता में आए हैं ये कुछ दिन के मेहमान हैं। दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है। वो सरकार गिरने वाली है। हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे।'

Created On :   21 July 2024 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story