विधानसभा चुनाव 2023: मुठभेड़ के बीच सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, 20 सीटों पर पांच बजे तक 71.11% हुई वोटिंग

मुठभेड़ के बीच सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, 20 सीटों पर पांच बजे तक 71.11% हुई वोटिंग
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू
  • बीजेपी-कांग्रेस ने प्रदेश में खूब प्रचार-प्रसार किया है

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण की मतदान समाप्त हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक 71.11% वोटिंग हुई है। आज राज्य में 9 जिलों की 20 सीटों पर मतदान हुए हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने जबरदस्त पसीना बहाया है। अब वो दिन आ ही गया है जब दोनों पार्टियों की चुनावी मैदान में अग्नि परीक्षा होने जा रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में निर्धारित किए गए हैं। पहले चरण का चुनाव 7 अक्टूबर जबकि दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को आयोजित किए गए हैं। पहले चरण में सीजी के उन 9 जिलों के 20 सीटों पर मतदान हो चुकी है, यह बेहद ही संजीदा इलाका है। ये राज्य के नक्सल प्रभावित सीट है। जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने इन सीटों पर पहले इलेक्शन कराने का फैसला किया है ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे। लेकिन, फिर आज सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच कांकेर और नारायणपुर में मुठभेड़ की घटना देखने को मिली। बता दें कि, सुकमा जिले में 50.12% वोटिंग हुई है। वहीं, नारायणपुर जिले में 63.88% वोटिंग हुई है।

जानकारी के लिए बता दें कि, छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। जिनमें से 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पहले फेज के चुनाव में बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव की 8 सीटें शामिल हैं। इन 20 सीटों पर 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 40 लाख 78 हजार 681 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य तय करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता जबकि 20 लाख 84 हजार 675 महिला वोटर्स और 69 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इन 20 विधानसभा सीटों पर कुल 223 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी हैं। जबकि 20 सीटों पर होने वाले मतदान दो तय समय पर शुरू होंगे। कुछ सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक जबकि अन्य सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे।

इन विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होंगे मतदान

मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा।

इन विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होंगे मतदान

पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट

20 सीटों पर होने वाले फर्स्ट फेज में कई वीआईपी नेताओं के साख दांव पर लगे हैं। इनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी दिग्गज नेता रमन सिंह, जो राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में खड़े हैं। वहीं, भूपेश बघेल सरकार में परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम जिले की कवर्धा सीट और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहन मकराम कोंडागांव से चुनावी मैदान में डटे हैं। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर जिले की चित्रकोट सीट से विधानसभा चुनाव में अपना किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा बघेल सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री कवासी लखमा सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में खड़े हैं।

इन सीटों पर होंगे चुनाव

जिन 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाले हैं, उनमें बस्तर, मोहला मानपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, केशकाल, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगांव, खुज्जी, जगदलपुर सहित चित्रकोट शामिल हैं।

Live Updates

  • 7 Nov 2023 6:34 PM IST

    पहले चरण में 71.11% हुई वोटिंग

    छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण की मतदान समाप्त हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक 71.11% वोटिंग हुई है। बता दें कि, सुकमा जिले में 50.12% वोटिंग हुई है। वहीं, नारायणपुर जिले में 63.88% वोटिंग हुई है। ये दोनों इलाकों आज नकसल से प्रभावित रह थे। यहां पर नक्सलियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ देखने मिली है। इसके अलावा बस्तर (जगदलपुर) जिले में 72.41% मतदान हुई है। 

  • 7 Nov 2023 4:45 PM IST

    अब तक 61 फीसदी हुआ मतदान

    छत्तीसगढ़ में मतदान जारी है। दोपह तीन बजे तक करीब 61 फीसदी मतदान हुआ है। पहले चरण में प्रदेश के 20 उन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं जो नक्सल से प्रभावित हैं।

  • 7 Nov 2023 3:12 PM IST

    नक्सलियों और बीएसएफ व डीआरजी की टीम में मुठभेड़

    छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ और डीआरजी की टीम के बीच मुठभेड़ हुई। घटना स्थल से AK47 बरामद किए गए हैं। इलाके में खोज अभियान जारी है। कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। इस पूरे मामले की जानकारी सीजी पुलिस ने दी।

  • 7 Nov 2023 1:51 PM IST

    दोपहर एक बजे तक करीब 45 फीसदी मतदान

    छत्तीसगढ़ में मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रदेश में अब तक करीब 45 फीसदी मतदान हुए हैं।

  • 7 Nov 2023 1:47 PM IST

    1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55 फीसदी वोटिंग

    चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

  • 7 Nov 2023 1:38 PM IST

    सुकमा जिले में नक्सलियों ने की फायरिंग

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान सुबह सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था। वहीं, अब पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आ रही है। कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का ये मामला है। जहां गोलीबारी की घटना सामने आ रही है।

    जानकारी के मुताबिक, मतदाताओं को रोकने की कोशिश में नक्सलियों ने दूरमा और सिंगाराम के जंगल से गोलियां दागी। इलाके में भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

  • 7 Nov 2023 12:51 PM IST

    बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मतदान प्रतिशत अच्छा है। हमने जो ऋृण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है।"

  • 7 Nov 2023 12:26 PM IST

    छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक करीब 23 फीसदी वोटिंग

    चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 22.97 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।

  • 7 Nov 2023 11:53 AM IST

    पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच पीएम मोदी दूसरे चरण में होने वाले चुनावी क्षेत्र सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था और इसीलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, 'बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी।"

    उन्होंने आगे कहा, "आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है। बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें।" जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार। आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए। इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है। कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है।"

  • 7 Nov 2023 11:39 AM IST

    बस्तर जिले में लोगों ने डाला वोट

    छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में वोटिंग करने आए लोगों ने मतदान के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाकर लोकतंत्र के पर्व का उत्सव मनाया। बस्तर भी नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है।

Created On :   7 Nov 2023 8:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story