लोकसभा मानसून सत्र: जाति जनगणना से जाति के सवाल तक- संसद में छिड़ी बहस, राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का तंज, अखिलेश ने घेरा तो दी सफाई
- संसद में बजट को लेकर पक्ष विपक्ष में जारी नोकझोंक
- जाति जनगणना से जाति पर गरमाया मुद्दा
- अनुराग ठाकुर के तंज पर अखिलेश यादव का पलटवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में केंद्र की एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखी जा रही है। इस कड़ी में मंगलवार को हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर संकेत करते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिनकी जाति के बारे में कुछ पता ही नहीं वह जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। यह सुनने के बाद विपक्ष सांसद की ओर से हंगामा शुरू हो गया। हालांकि, बाद में अनुराग ठाकुर ने सफाई में यह कहा कि उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया है।
राहुल गांधी ने कही ये बात
अनुराग ठाकुर के इस बयान के पलटवार में राहुल गांधी ने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की बात करने वाले को गाली पड़ती है। उन्होंने कहा कि मैं इन गालियों को खुशी से खाऊंगा। महाभारत की चर्चा हुई तो जैसे अर्जुन को मछली की आंख दिख रही थी। मुझे भी मछली की आंख दिखाई दे रही है। हम जातिगत जनगणना को हर हरगिज कराकर रहेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है। मुझे बेइज्जत किया है। लेकिन, में उनसे मांफी की मांग नहीं करता हूं। मैं लड़ाई लड़ रहा हूं और मुझे उनसे माफी की कोई जरूरत नहीं है।
इस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने भी अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि वह पूर्व मंत्री हैं, बड़े दल के नेता हैं। शकुनी, दुर्योधन तक तो ये ले आए, लेकिन आप जाति कैसे पूछ सकते हैं। जाति नहीं पूछ सकते हैं।
अनुराग ठाकुर ने कसा तंज
राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के लिए ओबीसी का मतलब है ऑनली फॉर ब्रदर इन लॉ कमीशन है। सबसे पहले इन्हें एलओपी का मतलब समझाना होगा। वो लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा नहीं लीडर अपोजीशन है। इसके बाद भाजपा सांसद ने कहा, "ओबीसी और जनगणना की बहुत बात की जाती है। जिसकी जाति का पता नहीं वो गणना की बात करता है। मैं याद दिलाना चाहता हूं कि इसी सदन के अंदर एक पूर्व प्रधानमंत्री आरजी 1 (राजीव गांधी) ने ओबीसी को आरक्षण देने का विरोध किया था।"
जैसे ही संसद में अनुराग ठाकुर ने यह बात कही उसके तुरंत बाद विपक्ष ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर ने राहुल गांधी को बोलने के लिए कहा। कांग्रेस सांसद ने कहा, "आप लोगों को जितनी इंसल्ट करनी है करिए लेकिन जाति जनगणना करानी ही पड़ेगी।"
Created On :   30 July 2024 7:40 PM IST