मप्र में जन समस्याओं के निपटारे का अभियान बुधवार से

मप्र में जन समस्याओं के निपटारे का अभियान बुधवार से
Shivraj Singh Chouhan. (File Photo: IANS)
समस्याओं का निराकरण
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में आमजन को सरकारी विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं का बेहतर और समय पर लाभ दिलाने और उनकी समस्याओं का निराकरणकरने के मकसद से 10 मई से मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। एक पखवाड़े तक चलने वाले इस अभियान में सरकारी अमला प्रभावित लोगों तक पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासकीय विभागों से आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं और उनकी समस्याओं के शत-प्रतिशत निराकरण के लिए प्रदेश में 10 से 25 मई तक मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का दूसरा चरण चलाया जायेगा। मुख्य रूप से अभियान के दो प्रमुख घटक होंगे। प्रथम घटक में ऐसे सभी विभाग, जो नागरिक सेवाओं से संबंधित हैं, के कार्यालयों में लंबित आवेदनों का यथा-संभव शत-प्रतिशत निराकरण किया जायेगा। साथ ही सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण होगा।

मुख्यमंत्री के मुताबिक दूसरे घटक में सीएम हेल्पलाइन में 15 अप्रैल 2023 तक दर्ज और वर्तमान में लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जायेगा। निराकरण की सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से दी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन प्राप्त कर 83 लाख से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 May 2023 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story