ईडी हमला मामला: कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश, सीबीआई और बंगाल पुलिस की संयुक्त एसआईटी टीम करेगी जांच

कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश, सीबीआई और बंगाल पुलिस की संयुक्त एसआईटी टीम करेगी जांच
  • पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुआ था हमला
  • एसआईटी करेगी जांच
  • एसआईटी में सीबीआई और बंगाल पुलिस

डिजिटल डेस्क, कलकत्ता। कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुए हमले के मामले में संयुक्त एसआईटी टीएम की निगरानी में जांच करने को कहा है। हाईकोर्ट ने आज बुधवार 17 जनवरी को टीम को जल्द से जल्द गठित करने को कहा।

हाई कोर्ट ने साथ ही कहा कि सीबीआई और बंगाल पुलिस की एसआईटी टीम का गठन जल्द से जल्द किया जाए। आपको बता दें ईडी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर बंगाल पुलिस की धीमी जांच पर सवाल उठाए थे। और राज्य पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया था। ईडी ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।

आपको बता दें कुछ दिन पहले जांच करके लौट रही ईडी टीम उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हमला हुआ था, जिसमें ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए और गाड़ियों के शीशे टूट गए थे। इस दौरान हमारा सामान भी लूट लिया गया। पश्चिम बंगाल के पीडीएस घोटाले के मामले में ईडी उत्तर 24 परगना के टीएमसी के संयोजक शाहजहां शेख के 3 ठिकानों की जांच करने गई थी। तलाशी कर लौट रही ईडी टीम और सीआरपीएफ कर्मियों पर 800-1000 लोगों ने लाठी,ईंट और पत्थरों से जान लेवा हमला किया।

Created On :   17 Jan 2024 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story