सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास का ऑडिट करेगा CAG, आप की प्रतिक्रिया आई सामने

सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास का ऑडिट करेगा CAG, आप की प्रतिक्रिया आई सामने
केजरीवाल के सरकारी आवास का ऑडिट करेगा CAG

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास में मम्मत हुए खर्च का ऑडिट CAG की स्पेशल टीम करेगी। गृहमंत्रालय ने कैग से आडिट कराने की मंजूरी उपराज्यपाल वीके सक्सेना की सिफारिश पर दी है।

सीएम केजरीवाल का सिविल लाइंस स्थित घर पर वित्तीय आनियमितताओं का आरोप है। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एलजी हाउस के एक अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो केजरीवाल सरकार ने सीएम के अधिकारिक आवास में रोनोवेशन पर करीब 45 करोड़ रूपये खर्च किए थे। यह खर्च साल 2020 से 2022 के बीच हुआ है। पैसों का खर्च इंपोर्टेड मार्बल, इंटिरियर आदि कामों पर किया गया है।

इस मामले को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े की थी। इस मामले को लेकर दोनों ही पार्टी के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली थी। बीजेपी ने सीएम आवास के रेनोवेशन को लेकर आरोप लगाया था कि

केजरीवाल ने कोरोना महामारी के दौरान अपने आवास पर 45 करोड़ रूपये खर्च किए हैं.

इस मामले पर आम आदमी पार्टी की तरफ से आप सांसद और पार्टी प्रवक्ता राघव चढ्ढा ने कहा था कि जिस आवास में सीएम केजरीवाल रहते हैं वह 1942 में बना था। हालत ऐसी थी कि घर के अंदर से लेकर बेडरूम तक छत से पानी टपकटा था।

आप ने दी प्रतिक्रिया

वहीं कैग स्पेशल ऑडिट को लेकर भी आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है। आप ने कहा "पिछले साल भी सीएम आवास के रेनोवेशन खर्च की CAG जांच हो चुकी है, तब भी अनियमितता का कोई सबूत नहीं मिला।" आम आदमी पार्टी ने आगे बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी को 2024 के चुनावों में हार की आशंका है इसलिए हताशा की बू आ रही है।

Created On :   27 Jun 2023 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story