उपचुनाव 2024: यूपी की10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, राजनैतिक दलों ने झोंकी ताकत

यूपी की10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, राजनैतिक दलों ने झोंकी ताकत
  • समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलाई बैठक
  • शाम 4 बजे के करीब बीजेपी की बैठक
  • बसपा चाहेगी यूपी में अपनी खोई जमीन वापस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीटिंग बुलाई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने शाम को बैठक बुलाई है। यूपी जिन दस सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें फूलपुर,मझवा,सीसीमऊ,मीरापुर,मिल्कीपुर,करहल,कुंदरकी,गाजियाबाद,कटेहरी, खैर विधानसभा सीट शामिल है।

इन सीटों से यूपी में नौ विधायक सांसद बन गए हैं और समाजवादी पार्टी के एक विधायक इरफान सोलंकी को सात साल की सज़ा सुनाई गई है ,जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता चली गई है। उपचुनाव वाली दस विधानसभा सीटों में से 2022 के विधानसभा चुनाव में पांच समाजवादी पार्टी, तीन बीजेपी, एक निषाद पार्टी और एक RLD ने जीती थी। खाली हुई सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है।

80 सीटों वाले यूपी में लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही बीजेपी ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लने के लिए अपने दस मंत्रियों समेत कई वरिष्ठ नेताओं की फौज उतार दी है। लेंगे। ये सभी बीजेपी नेता दस सीटों से ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराएंगे।

Created On :   6 July 2024 9:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story