शिक्षा विभाग में बंपर भर्ती, अब ऐसे होगी 2364 पदों पर भर्ती
डिजिटल डेस्क,देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के 2364 पदों पर आउट सोर्स से भर्ती किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक में आउट सोर्स से इन पदों को भरे जाने को लेकर हरी झंडी मिल गई है।
दरअसल, कुछ सालों पहले सरकार द्वारा चतुर्थ श्रेणी के पदों को डेड कैडर घोषित कर दिया गया था और शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 4331 पद भी डेड कैडर की वजह से समाप्त हो गए थे। जिसके पश्चात चतुर्थ श्रेणी के पद ना होने पर कई समस्याएं आने लगी। लिहाजा फिर से सरकार ने 2364 पदों पर आउट सोर्स से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भरने की अनुमति दे दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2023 9:43 PM IST