उज्जैन में चाकूबाजी के आरोपियों के अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर
- शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में
- उज्जैन में चलेगा बुलडोजर
डिजिटल डेस्क, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में अपराधियों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन और पुलिस सख्त रवैया अपनाए हुए है। इसके लिए अनोखे तरीके भी अपनाए जा रहे हैं। गुरुवार को चाकूबाजी के आरोपियों के मकानों के अतिक्रमण की नापजोख के लिए बैंड-बाजों के साथ नगर निगम का अमला पहुंचा। जिन मकानों का अतिक्रमण पाया जाएगा, उन पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
दरअसल, पिछले दिनों नानाखेड़ा इलाके में चाकूबाजी की घटना हुई थी। इसमें कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। इन आरोपियों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की है। इसके लिए गुरुवार को बैंड-बाजों के साथ नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस भी तैनात रही। मकानों की नापजोख कर ली गई है। अगर अतिक्रमण की परिधि में मकान पाया जाता है तो बुलडोजर चलाया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों बाबा महाकाल की सवारी पर गंदगी फेंकने वाले आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने से पहले भी अनोखा तरीका अपनाया गया था। बैंड-बाजे बजाए गए और उसके बाद बुलडोजर चलाया गया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2023 8:58 AM IST