बिहार बंद: बीपीएससी री-एग्जाम और बहाली परीक्षाओं में गड़बड़ी की जांच को लेकर बंद बुलाया
- 70 वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग
- मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च
- आज यानी रविवार 12 जनवरी को बिहार बंद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में बीपीएससी परीक्षा की धांधली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। छात्र परीक्षा में गड़बड़ी की जांच को लेकर मांग कर रहे है। पूर्णिया के लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने 70 वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आज यानी रविवार 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया। उन्होंने व्यापारियों से बंद को सफल बनाने का आग्रह किया। भीम आर्मी और AIMIM ने भी बंद का समर्थन किया है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान जगह जगह आगजनी की खबरें आ रही है। यातायात बाधित है। यात्रियों की आवाजाही में दिक्कत आ रही है। प्रदर्शन के बीच दूर-दूर तक पुलिस प्रशासन नहीं दिख रहे हैं। परीक्षा के दिन से अभ्यर्थी में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है।
3 दिसंबर को बिहार के कई परीक्षा सेंटर पर बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। तभी से ही परीक्षा में धांधली के आरोप लगे है। 4 जनवरी को 12 हजार परीक्षार्थियों के लिए 22 एग्जाम सेंटर पर री-एग्जाम आयोजित हुआ।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन और रिवॉल्यूशनरी यंगस्टर्स एसोसिएशन जैसे छात्र संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने पटना के गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च शुरू किया था। छात्रों की मांग है कि परीक्षा को रद्द कर दूसरे सिरे से परीक्षा कराई जाएं।
Created On :   12 Jan 2025 11:57 AM IST