विपक्षी दलों की बैठक से पहले भाजपा का सवाल, क्या राहुल गांधी बंगाल हिंसा पर ममता से पूछेंगे सवाल?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से यह सवाल पूछा है कि क्या वह पश्चिम बंगाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल पूछेंगे?
भाजपा आईटी सेल के हेड एवं पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अमित मालवीय ने बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की एकता स्थापित करने वाली बैठक पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर कहा, पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 50 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हैं। क्या राहुल गांधी ममता बनर्जी का सामना कर इस मसले को उठाएंगे ? क्या राहुल गांधी हिंसा की निंदा करेंगे या आत्मसमर्पण कर देंगे?
इसके साथ ही मालवीय ने बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर अब तक राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आगे यह भी कहा कि, "राज्य प्रायोजित रक्तपात पर अब तक उनकी चुप्पी से कायरता और बदतर राजनीतिक अवसरवादिता की बू आती है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2023 12:39 PM IST