राजनीति: उपचुनाव में दलित वोटों के खिसकने से बढ़ी भाजपा की चिंता, सहेजने में जुटी पार्टी

  • उपचुनाव में दलित वोट मनमुताबिक न मिलने से भाजपा की चिंता बढ़ी
  • इस वोट बैंक को दुरुस्त करने के लिए पार्टी बड़े बृहद स्तर पर तैयारी कर रही

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले घोसी में हुए उपचुनाव में दलित वोट मनमुताबिक न मिलने से भाजपा की चिंता बढ़ने लगी है। इस वोट बैंक को दुरुस्त करने के लिए पार्टी बड़े बृहद स्तर पर तैयारी कर रही है। उपचुनाव के ट्रेंड देखें तो यह वोट बैंक बसपा की गैर मौजूदगी में भाजपा के बजाय किसी अन्य दल में शिफ्ट हो गया है। इसे सहेजने के लिए भाजपा ने प्रयास भी करने शुरू कर दिए हैं।

राजनीतिक जानकर बताते हैं कि दलित वोट पाने के लिए लगभग हर दल अपने हिसाब से लगे हैं। लेकिन भाजपा ने जो 80 सीटे जीतने का लक्ष्य रखा हैं, इसमें बैगर दलित वोट मिले इनका कल्याण नहीं होंने वाला है। पार्टी को घोसी चुनाव से समझ में आ रहा है कि राशन और घर तो इन्हें मिला है। लेकिन इसको भुनाने में कहीं न कहीं कमी रह गई है। उसे पूरा करना होगा।

भाजपा के एक बड़े नेता ने बताया कि हमारी सरकार ने भले ही दलितों के तमाम योजनाएं चलाई हो, लेकिन कहीं न कहीं यह लोग हमसे दूर हो रहे हैं जो कि चिंता का विषय है। इसके लिए पार्टी को जागरूकता के तौर पर लेना होगा। बिना इनके लोकसभा चुनाव में मिले लक्ष्य को पाना मुश्किल है।

वरिष्ठ राजनीतिक जानकर प्रसून पांडेय कहते हैं कि अगर दलित वोट की बात करें तो सबसे ताजा उदाहरण घोसी का है। इस विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। लेकिन पार्टी को जीत नहीं मिल सकी। बसपा के मैदान में न होने का फायदा भी सपा को मिला। भाजपा के लिए यह चिंता की लकीरें बढ़ा रहा है। अगर ट्रेंड को देखें तो चाहे मैनपुरी हो, खतौली हो या फिर घोसी -- तीनों चुनावों में भाजपा को दलित वोट न के बराबर ही मिला है। इसके आंकड़े भी गवाह हैं।

सपा को यहां पर करीब 57 फीसद वोट मिले हैं जबकि भाजपा 37.5 प्रतिशत वोट हासिल कर सकी। यहां बसपा ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। जबकि 2022 के आंकड़े बताते हैं कि सपा को 42.21, भाजपा को 33.57 और बसपा को 21.12 प्रतिशत वोट मिले थे। खतौली और मैनपुरी में भी कमोबेश यही हालत दिखते हैं। भाजपा को एक बार दलित वोट पाने के लिए फिर कड़ी मेहनत करनी होगी। उनको विश्वास दिलाकर ही आगे सफलता हासिल की जा सकती है।

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक योगेश मिश्रा कहते हैं कि दलित मतदाताओं में यह संदेश चला गया है कि उनकी नेता मायावती टिकट देती थी। उसके बदले में कुछ न कुछ लेती थी। अब उन्होंने भी तय किया है कि वह वोट उसी को देंगे जो उनकी तत्काल मदद करेगा। ऐसा जमीन पर देखने को मिल रहा है। वह तत्काल मदद पर यकीन कर रहे हैं। पहले चाहे राशन दिया हो या अन्य सुविधा दी हो। लेकिन किसी भी पार्टी को यह नहीं मानना चाहिए कि दलित उनका अपना मतदाता बनेगा, या उन्हे वोट देगा।

भाजपा के अनसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया का कहना है कि उपचुनाव से कोई भी आंकलन ठीक नहीं है क्योंकि यह स्थानीय स्तर का चुनाव है। दलित वर्ग पूरी तरह से मोदी और योगी के साथ है। घोसी उपचुनाव की बात करें तो वहां पर लोगों के बयानों और उम्मीदवार से नाराजगी थी। आजादी के बाद से भाजपा सरकार में ही पहली बार दलितों को आगे बढ़ाने की योजनाएं बनाई गई हैं जिससे इस वर्ग को काफी लाभ मिला है। एक बार फिर पार्टी की तरफ से दलित बस्तियों में भ्रमण की शुरुआत की जा रही है। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही योजना के बारे अवगत कराया जायेगा। इसके अलावा भीम सम्मेलन भी आयोजित होंगे। दलित नौजवानों से संवाद का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें अनसूचित वर्ग के विधायक, मंत्री और पाधिकारी भी भाग लेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Sept 2023 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story